Samachar Nama
×

Katihar रक्तदान जागरूकता रथ को सीएस ने किया रवाना

Bilaspur सर्व मानव जागृति समिति ने किया रक्तदान

बिहार न्यूज़ डेस्क बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वावधान में ब्लड सेंटर, सदर अस्पताल कटिहार द्वारा  रक्तदान के प्रचार प्रसार को लेकर जन जागरूकता रथ को सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह एवं ब्लड सेंटर के प्रभारी चिकित्सीय पदाधिकारी डॉ. आर सुमन ने हरी झंडा दिखा कर रवाना किया.

रक्तदान करने से कम होती है इन रोगों की होने की संभावना इस अवसर पर सीएस ने बताया कि रक्तदान करने से दिल की बीमारी, कैंसर, कोलेस्ट्रॉल, चर्म रोग होने की संभावना कम हो जाती है. शरीर में नये रक्त का संचार होता है, जिससे व्यक्ति तरो-ताजा अहसास करता है. वहीं बल्ड सेंटर इंचार्ज डॉ आर सुमन ने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति, जिसकी आयु 18 से 65 के बीच में हो और वजन 45 किलोग्राम या उससे अधिक हो. उस व्यक्ति का हीमोग्लोबिन 12.5 या उससे अधिक हो, वैसा व्यक्ति रक्तदान कर सकता है. डीपीएम (डेप्कू) शौनिक प्रकाश ने बताया कि रक्तदान जन जागरूकता रथ पांच दिनों तक शहर के हर वार्ड में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का काम करेगा. मौके पर डॉ बैद्यनाथ,डॉली आनंद,रवि शंकर झा, मो परवेज जाफर असर्फी, राम निलेखन दुबे, हेमन्त कुमार, रेशमा परवीन, सन्नी पोद्दार,प्रभाकर लाल दास आदि मौजूद थे.

 

कटिहार न्यूज़ डेस्क

Share this story