बिहार न्यूज़ डेस्क सिपाही भर्ती परीक्षा प्पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से रकम ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किए चार आरोपितों ने पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
गिरफ्तार जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (सीपीओ) सुरेन्द्र कुमार पासवान, महम्मदपुर थाने के डुमरिया के अभिषेक कुमार उर्फ शिवदानी कुमार सिंह, थावे के हरदिया गांव के बिजली कंपनी के कर्मी रंजीत कुमार व सिधवलिया थाने के विशुनपुरा गांव के दीपक कुमार सिंह पुलिस ने अलग-अलग पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि रुपए के भुगतान की अभी पुष्टि नहीं हुई है. पूरे रैकेट में कुछ कोचिंग संचालकों के भी संलिप्त होने की आशंका है.
पर्चा नहीं हो सका है बरामद : पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपित बाल संरक्षण पदाधिकारी से साठगांठ कर किसी परीक्षा केन्द्र से पर्चा लीक करने के फिराक में थे. जिस तरह से आरोपितों ने प्रमाण पत्र व एडमिट कार्ड को बंधक रखा था,उससे इन्हें यकीन था कि पर्चा लीक कर लेंगे. हालांकि आरोपितों से पर्चा बरामद नहीं हो सका है. पुलिस इनसे बरामद किए गए चार मोबाइल के कॉल डिटेल्स को खंगाल रही है.
अभ्यर्थी की शिकायत पर धराए आरोपित: नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी अभ्यर्थी मन्नु कुमार की शिकायत पर की गई. मन्नु की परीक्षा पहले ही हो चुकी है. उसने पुलिस को बताया कि उनसे रुपए लेने के बाद भी पर्चा परीक्षा से पहले उपलब्ध नहीं कराया गया. इसके बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी.
दरौंदा में करंट लगने से जवान की मौत
थाना क्षेत्र के रामा-छपरा निवासी चन्द्रेश्वर सिंह के पुत्र व आर्मी के जवान नीरज कुमार सिंह ( 35वर्ष ) की गोरखपुर में की शाम बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रामा-छपरा निवासी चंदेश्वर सिंह के पुत्र नीरज कुमार सिंह आर्मी के पोस्ट पर जम्मू कश्मीर में तैनात थे. हाल ही में छुट्टी पर गोरखपुर स्थित नवनिर्मित मकान पर आए थे. मकान के उपर बिजली की मोटर से पानी चढ़ाने को लेकर मोटर स्टार्ट कर रहे थे. तभी मोटर में बिजली आ गई.
कटिहार न्यूज़ डेस्क