बिहार न्यूज़ डेस्क सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर के आयोजन में होने वाली राशि व्यय के संबंध में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने अपने कार्यालय वेश्म में समीक्षा किया. बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग से प्राप्त निदेशानुसार प्रत्येक वर्ष विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस के रूप में मनायी जाती है. बैठक में अधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा लॉंच किये गये राष्ट्रीय सिकल सेल मिशन के तहत बिहार राज्य के छह आदिवासी जनजाति जनसंख्या वाले जिलों को सिकल सेल स्क्रीनिंग हेतु चिन्हित किया गया है.
जिसके तहत 0-40 वर्ष तक के आदिवासी जनजाति जनसंख्या का सिकल सेल स्क्रीनिंग किया जाना है. डीएम ने कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग को सुचारू रूप से कार्य निष्पादन कराने हेतु जनरल इक्विपमेंट का प्रस्ताव बनाने हेतु निर्देशित किया गया है. मौके पर डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को माइक्रो प्लान बनाकर ग्राउंड लेवल पर मोबिलाइजेशन कराने हेतु टोला सेवक, आशा दीदी एवं विकास मित्र सहित अन्य कर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. ताकि किसी भी तरह का कोई समस्या उत्पन्न ना हो और अन्य लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे आंगनबाड़ी में छोटे-छोटे बच्चे हेतु आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए किताब, डिजिटल बोर्ड, स्पेशल चाइल्ड के लिए जरूरतमंद सुविधा इत्यादि उपलब्ध कराई जा सके. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह के अलावा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.
जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम होंगे
जिला मुख्यालय तथा जिला के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र वाले प्रखण्ड में जागरूकता कार्यक्रम एवं स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया जाना है. जिला पदाधिकारी ने उक्त स्क्रीनिंग शिविर आयोजित कराने में होने वाले खर्च में स्वास्थ्य विभाग अंर्तगत टीएसपी के तहत आवंटित राशि कराने, संबंधित पदाधिकारी को स्क्रीनिंग शिविर का प्रस्ताव तैयार कराने का निर्देश दिया गया है.
कटिहार न्यूज़ डेस्क

