Katihar ट्रेड लाइसेंस कैंप में डेढ़ सौ से अधिक निगम क्षेत्र के व्यापारियों का आवेदन, निगम कार्यालय के प्रांगण में लगा शिविर, चार लाख रुपए राजस्व प्राप्त

बिहार न्यूज़ डेस्क नगर निगम कार्यालय के प्रांगण में निगम क्षेत्र के व्यापारियों के लिए ट्रेड लाइसेंस का मेगा कैंप लगाया गया. इस कैंप में निगम क्षेत्र के 182 व्यापारियों ने आवेदन भरा. इससे निगम को चार लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है. इस दिशा में लगातार निगम प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है. नगर आयुक्त कुमार मंगलम ने बताया कि पिछली बार 177 व्यापारियों ने ट्रेड लाइसेंस कटवाया था. अब तक 700 के करीब ट्रेड लाइसेंस का काम हो चुका है. इससे निगम को राजस्व की प्राप्ति हो रही है. वहीं निजी एजेंसी के द्वारा लगातार सर्वे का काम चल रहा है.
मेगा कैंप के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस का काम अब तक ऑफलाइन ही चल रहा है. मगर जल्द ही ऑनलाइन प्रक्रिया का काम चल रहा है. एजेंसी सॉफ्टवेयर पर काम कर रही है.
इससे नगरवासी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही स्थिति में आवेदन भर सकेंगें.
बजट व अतिक्रमण पर चर्चा
नगर निगम कार्यालय में महापौर उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में सशक्त स्थाई समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक का उद्देश आगामी वित्तीय वर्ष (2023-24) की बजट पर चर्चा, योजनाओं पर चर्चा, अतिक्रमण पर चर्चा, विज्ञापन प्रकाशन पर चर्चा, अन्याय अध्यक्ष की सहमति के लिए की गई थी. इस बैठक में महापौर उषा देवी अग्रवाल, उपमहापौर मंजूर खान, नगर आयुक्त कुमार मंगलम थे.
कटिहार न्यूज़ डेस्क