Samachar Nama
×

Katihar मानमन में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर,  जिला से तीन दर्जन पुलिसकर्मी पहुंचे थे अतिक्रमण मुक्त करवाने
 

Faridabad अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला


बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड के लगहरिया के मानमन गांव में दो अतिक्रमणकारियों पर अंचल प्रशासन का बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण वाली जगह को  खाली कराया गया बता दें कि अतिक्रमण को लेकर मोहम्मद अरशद अंसारी अंचल कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए थे
जिसके तहत अंचल पदाधिकारी अमर कुमार राय ने हल्का कर्मचारी के द्वारा स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट ली गई थी जिसमें दो अतिक्रमणकारी बिहार सरकार की जमीन को दखल कर रखे थे अंचल पदाधिकारी अमर कुमार राय ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमण वाद दायर कर नोटिस जारी किया था.

फिर भी बिहार सरकार की जमीन को नहीं खाली किया था  अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर तीन दर्जन पुलिस बल की तैनाती अतिक्रमण खाली कराने के लिए आए थे इस संबंध में अंचल पदाधिकारी अमर कुमार राय एवं प्रखंड राजस्व पदाधिकारी रानू कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि मानमन गांव के मोहम्मद अरशद अंसारी के द्वारा अतिक्रमण बाद दायर किया गया था जिसके तहत दो अतिक्रमण कारी मोहम्मद फैयाज अंसारी तथा मोहम्मद डूहालू अंसारी शामिल है
अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई राजेश्वरी पांडे के निर्देश पर कटिहार से तीन दर्जन से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई थी बारसोई थाना के पुलिस अतिक्रमण खाली कराने के लिए तथा हल्का कर्मचारी अंचल अमीन के मौजूदगी में बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण कार्यों से मुक्त शांतिपूर्वक वातावरण में कराया गया.

कटिहार न्यूज़ डेस्क
 

Share this story