Samachar Nama
×

Katihar मुखिया पति की पिटाई पर प्रशासन ने लिया संज्ञान
 

Katihar मुखिया पति की पिटाई पर प्रशासन ने लिया संज्ञान


बिहार न्यूज़ डेस्क जगदीशपुर प्रखंड की बभनियांव पंचायत की मुखिया नंदिता देवी के पति शिवजी सिंह के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम देने के मामले में प्रशासन एक्शन में आ गया है.

 एसडीएम संजीत कुमार और डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ पहुंचकर जायजा लिया. पंचायत भवन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. साथ ही पंचायत भवन में रखे गये सामान की वीडियोग्राफी करायी गयी. इस दौरान बीपीआरओ अरुण कुमार यादव, प्रभारी सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, पंचायत सचिव सहित कई थे. बता दें कि  आरोपितों की ओर से पंचायत भवन में भूसा रखकर जबरन कब्जा किया गया है. मुखिया पति शिवजी सिंह को लाठी-डंडे से पीटा गया है और जान मारने की नीयत से कट्टे से उन पर फायरिंग भी की गयी.
आरोपितों ने हत्या करने की धमकी भी दी है. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा देने की भी गुहार लगाई है.

कटिहार न्यूज़ डेस्क
 

Share this story