Samachar Nama
×

Katihar सड़क हादसा तीन माह में 35 की गयी जान, इन कारणों से हो बढ़ रही है सड़क हादसे 
 

Katihar सड़क हादसा तीन माह में 35 की गयी जान, इन कारणों से हो बढ़ रही है सड़क हादसे 


बिहार न्यूज़ डेस्क  सड़क दुर्घटना का मामला बढ़ रहा है. जिले की सड़कें लोगों के खुन की प्यासी हो गई है. हर माह सड़कों पर वाहनों से आवागमन करने वाले कम से कम 10 लोगों की जान जा रही है. पुलिस का आंकड़ा को सही माने तो तीन माह में 35 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 70 से अधिक लोग जख्मी हो चुके हैं. जिसमें 30हादसे के कारण लोग दिव्यांग हो चुके हैं.

एनएच 31 और 81 पर सबसे अधिक हादसा हो रहा है. अधिकांश हादसे उस जगह पर होता है. जिस जगह पर अंधेरा ज्यादा होता है. कई वाहनों में बैक इंडिकेटर नहीं रहता है. इससे पीछे से आ रही वाहन पीछे से धक्का ज्यादा मार रहे हैं. सड़कों पर डिवाइडर नहीं के बराबर है. जिससे अनुशासन तरीके से चालक वाहन नहीं चलाते हैं. जिले की अधिकांश मुख्य सड़कों के किनारे परिवहन व पथ निर्माण विभाग द्वारा रिफ्लेक्टर नहीं लगाया गया है. इससे रोड अचानक टर्निंग आता है तो चालक को दयां से बायां का पता नहीं चलता है. सड़क पर साइनिंग बोर्ड नहीं है. धीरे चले, आगे मोड़ है आदि स्लोग लिखा हुआ रेडियम वाला बोर्ड नहीं है. निर्माण विभाग द्वारा सड़क का डिजाइन सहीं नही बनाया गया है.
समय-समय पर चालकों का होना था वेरिफिकेशन
वाहनों के चालकों का समय-समय पर ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा वेरिफिकेशन कराना चाहिए. यह जानना चाहिए कि चालक के खिलाफ सड़क हादसा का कोई केस है नहीं. क्या चालक किसी गंभीर घटना का अंजाम तो नहीं दिया है. सत्यापन के बाद उस चालक का लाईसेंस को रद्द किया जाना चाहिए.
सड़क सुरक्षा सप्ताह भी बेकार हो रहा है साबित
बढ़ती सड़क घटना में लोगों की जा रही जान ये साबित कर रहा है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह और पखवाड़ा किसी काम का नहीं रह गया है. भले ही कार्यक्रम को आयोजित कर ठंड व गर्मी के समय सड़कों पर बाइक, बस, ट्रक, ऑटो, टोटो व पिकअप वैन सुरक्षित तरीके से चलाने को जागरूक किया जाता है.

कटिहार न्यूज़ डेस्क
 

Share this story