Samachar Nama
×

Katihar 39 लाख के गबन का मामला उजागर
 

Katihar 39 लाख के गबन का मामला उजागर


बिहार न्यूज़ डेस्क जिले के दी कटिहार सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के सात शाखा में माइग्रा खाता के विशेष अंकेक्षण में 39 लाख से अधिक राशि के गवन करने का मामला उजागर हुआ है. इस बाबत राज्य के सहयोग समितियां के निदेशक वैद्यनाथ यादव ने बैंक के प्रबंध निदेशक को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.

दी कटिहार सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैक के प्रबंध निदेशक के नाम जारी पत्र में कहा गया है कि जिला अंकेक्षण पदाधिकारी सहयोग समितियां के नेतृत्व में सम्बन्धित प्रमंडलीय संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में विभागीय अंकेक्षण पदाधिकारियों के दल द्वारा मइग्रा खाता का विशेष अंकेक्षण कराये जाने के निर्देश के तहत दी कटिहार सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. कटिहार का विशेष अंकेक्षण कराया गया. जिसमें बैंक के सात शाखाओं में गबनित राशि 39 लाख 25 हजार 137 रुपये और 32 पैसे के मामले परिलक्षित हुए हैं. जिसे सम्बन्धित कर्मियों द्वारा निकासी कर गवन किया गया है. जिसके तहत कोढ़ा शाखा से एक लाख 34 हजार 739 रुपये, बारसोई शाखा से 50 हजार 842 रुपये, फलका शाखा से 2 लाख 8 हजार 486 रुपये, मनिहारी शाखा से 23 लाख 18 हजार 268 रुपये, बरारी शाखा से 2 लाख 69 हजार 597 रुपये, सालमारी शाखा से 7 लाख 51 हजार 126 रुपये तथा प्राणपुर शाखा से एक लाख 92 हजार 278 रुपये दर्शाया गया है. जारी पत्र में कहा गया है कि दोषी कर्मियों व अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कृत कार्रवाई से विभाग को एक पक्ष के अन्दर अवगत कराना सुनिश्चित किया जाय.

कटिहार न्यूज़ डेस्क
 

Share this story