Katihar निगम में हुई गड़बड़ी मामले में नहीं सौंपी गयी जांच रिपोर्ट, जनता दरबार पहुंचा था मामला

बिहार न्यूज़ डेस्क नगर निगम में तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी द्वारा स्थानांतरण के बाद राशि की गयी निकासी मामले की हो रही जांच की रिपोर्ट अधिकारियों के द्वारा नहीं सौंपी जा रही है.
डीएम के आदेश पर गठित छह सदस्यीय टीम ने अपनी जांच पूरी कर ली है. लेकिन जांच रिपोर्ट लगभग 15 दिनों बाद भी नहीं सौंपा गया है. इस टीम का गठन लगभग आठ माह पहले किया गया था. जांच टीम पिछले साल ही 24 दिसंबर को निगम कार्यालय पहुंचकर अंतिम रूप से छानबीन की थी.
पुराने वार्ड तीस के पार्षद प्रभावती देवी और अमित कुमार ने सीएम जनता दरबार में आवेदन देकर इसकी जांच की मांग की थी.
नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष कार्यपदाधिकारी 23 मार्च 2022 को जांच करने का आदेश दिया था.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि जांच टीम को सभी तथ्यों से अवगत कराया गया है . पिछली जांच रिपोर्ट के आलोक में कार्रवाई जारी है . अभी जांच हुई है उसका समेकित रिपोर्ट शीघ्र मिलने की संभावना है . इस रिपोर्ट के अनुशंसा के आलोक में कार्रवाई की जाएगी.
कटिहार न्यूज़ डेस्क