Karauli में गलत नियुक्ति को लेकर प्लेसमेंट कार्मिकों ने कार्यक्रम अधिकारी पर लगाए आरोप
जिले के सपोटरा के नरौली डांग स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के प्लेसमेंट स्टाफ ने कार्यक्रम अधिकारी (समसा) पुखराज मीना पर अपने रिश्तेदारों को गलत तरीके से नियुक्ति देने का आरोप लगाया है। उन्होंने जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों को बहाल करने की मांग की है।
सहायक वार्डन पल्लवी निर्वाण ने कहा कि वह ईमानदारी से काम कर रही हैं और सभी प्लेसमेंट कर्मचारियों ने नए टेंडर के तहत आवेदन जमा कर दिए हैं। सहायक वार्डन का पद समाप्त होने के बाद उन्होंने सहायक के पद के लिए आवेदन किया, लेकिन बिना किसी सूचना के उनके स्थान पर दूसरे गांव की महिला को नियुक्त कर दिया गया। आरोप है कि नियुक्त महिला का आवेदन छात्रावास में जमा ही नहीं कराया गया।
इसी प्रकार रसोइया व सहायक प्रेम गुर्जर व सहायक हल्की सैनी ने भी कार्यक्रम अधिकारी पुखराज मीना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारी लम्बे समय से बालिका शिक्षा विभाग के प्रभार में है तथा जिले के कस्तूरबा छात्रावासों में निविदा सामग्री एवं खाद्य सामग्री आपूर्ति पर 10 प्रतिशत कमीशन वसूलने के कारण भोजन एवं अन्य सुविधाओं में कटौती की जा रही है। प्लेसमेंट कर्मचारियों को भी परेशान किया जा रहा है।
आरोप है कि छात्रावास प्राचार्य, कार्यक्रम अधिकारी और नोडल प्राचार्य ने मिलीभगत कर पुराने अनुभवी चौकीदार और सहायक को हटाकर अपने चहेतों को नियुक्त कर दिया। इससे छात्रावास में लड़कियों को मिलने वाली सुविधाएं प्रभावित हुई हैं। नाश्ता व दोपहर का भोजन मेनू के अनुसार उपलब्ध नहीं कराया जाता है तथा शिक्षक भी रात्रि में छात्रावास में नहीं रुकते हैं।
इस मामले को लेकर प्लेसमेंट कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर पूरे मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी व नोडल प्राचार्य का प्रभार हटाने, गलत सूची को निरस्त करने तथा पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों को बहाल करने की अपील की है।