Samachar Nama
×

Kanpur  में छेड़छाड़ में रेलकर्मी को धुना, जीआरपी की हिरासत में मौत

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   बरौनी से नई दिल्ली जा रही 02563 हमसफर (क्लोन एक्सप्रेस) एक्सप्रेस के एसी कूपे में  रात करीब 1030 बजे परिवार के साथ सफर कर रहे एक प्राइवेट कर्मी की 11 साल की बेटी के साथ उसी कूपे में यात्रा कर रहे रेलकर्मी प्रशांत कुमार (34) ने छेड़खानी कर दी. बच्ची ने पूरी घटना मां को टॉयलेट में ले जाकर बताई. गुस्से से तमतमाई मां ने यह बात कोच के अन्य यात्रियों से साझा की.

यात्रियों ने लामबंद होकर आरोपी रेलकर्मी प्रशांत की जमकर पिटाई कर दी. कंट्रोल रूम की सूचना पर जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने उसे ट्रेन के आने पर अपनी कस्टडी में लिया. किशोरी की मां ने आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाने में तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के लिए केपीएम अस्पताल भेजा, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस पर मृतक के चाचा और अन्य लोग कानपुर आए. जिला प्रशासन की अनुमति से जीआरपी ने डॉक्टरों के विशेष पैनल से  आरोपी का पोस्टमार्टम कराया. बिहार के मुजफ्फरपुर के सरमस्तपुर इलाके में रहने वाला प्रशांत कुमार रेलवे में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी था. नई दिल्ली जाने के लिए सीवान से ट्रेन में सवार हुआ था.  रात 1030 बजे सीट नंबर एम-1 की 41-42 पर सफर कर रहे परिवार की एक बच्ची को उसने बहलाकर अपनी सीट पर बैठा लिया. रात में किशोरी की मां टॉयलेट गई तो उसने इतनी ही देर में उसके साथ छेड़खानी कर दी तो वह रोने लगी. आरोपी ने उसे डरा दिया तो सहम गई. मां के टॉयलेट से लौटते ही किशोरी रोती ही उनसे लिपट गई. मां को टॉयलेट में ले जाकर पूरी घटना बताई. महिला ने अपने पति, ससुर को घटना बताने के साथ ही कोच के यात्रियों को भी बताई. यह ट्रेन तब तक लखनऊ के एशबाग आ चुकी थी. कोच की भीड़ उत्तेजित हो गई. आरोपी को गैलरी में ले जाकर जमकर पीटा. उसे पीटते हुए कानपुर तक लाए. परिजनों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी. ट्रेन  की सुबह 435 बजे जैसे ही कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर सात पर आई तो जीआरपी प्रशांत को हिरासत में लेकर थाने ले आई. मां की तहरीर पर पुलिस ने लिखापढ़ी शुरू की.  को दिन में ही उसे केपीएम अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जीआरपी प्रभारी ओमनारायण सिंह ने बताया कि अस्पताल से थाना कलक्टरगंज सूचना दी गई थी. जीआरपी ने परिजनों को सूचना दी. प्रशांत के चाचा आर सिंह  सुबह कानपुर आए.  देरशाम पोस्टमार्टम भी करा दिया गया.

जनरल टिकट पर एसी कूपे में कर रहा था सफर कानपुर. जीआरपी की पड़ताल में पता चला है कि छेड़खानी का आरोपी प्रशांत कुमार जनरल टिकट पर क्लोन एक्सप्रेस के एम-1 कोच (एसी थर्ड एकोनॉमिक कोच) में सफर कर रहा था. किशोरी के परिजनों ने बताया कि वह टीटीई की सीट पर सफर कर रहा था.

 

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags