Samachar Nama
×

Kanpur मेट्रो संग पीजीआई की सौगात भी देंगे पीएम
 

Kanpur मेट्रो संग पीजीआई की सौगात भी देंगे पीएम


उत्तर प्रदेश न्यूज डेस्क प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 दिसम्बर को कानपुर में मेट्रो के साथ ही पीजीआई की भी सौगात देंगे। इसको देखते हुए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में तैयार गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक सुपर स्पेशियलिटी पीजीआई के लोकार्पण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 240 बेड का पीजीआई शुरू होने से कानपुर और आसपास के जिलों के लोगों को सुपर स्पेशियिलिटी इलाज मिलने लगेगा।


प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए शासन ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन और निर्माण एजेन्सी को 17 दिसम्बर तक सारी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उसी कड़ी में गुरुवार को किताबों और जर्नल के लिए भी 13 लाख रुपये भेज दिए हैं। साथ ही पीजीआई का सारा फर्नीचर भी आना शुरू हो गया है। गुरुवार को ही आठ माड्यूलर ऑपरेशन थिएटरों का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। अब तक ठह हाईटेक ओटी टेबल भी कानपुर पहुंच गई हैं। पीजीआई के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष सिहं ने बताया कि उद्घाटन की तैयारी को सारा स्टॉफ लगा है। मशीनों के ट्रायल के लिए डॉ. अनिल वर्मा और डॉ. चन्द्रशेखर का भी सहयोग लिया जा रहा है।
कानपूर न्यूज़ डेस्क 

Share this story