Samachar Nama
×

Kanpur  रिश्तों की महत्ता समझाने पर दो दम्पतियों के मिटे मतभेद

रिश्तों में पडी रही दरार का समस्या नहीं Divorce है खराब रिश्ते का समाधान
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जरा सी बातों पर बिखरते रिश्तों को सम्भालने के लिए पुलिस प्रोजेक्ट नई किरण के तहत प्रयास कर रही है.  पुलिस लाइन सभागार में काउंसिलिंग के दौरान दो दंपतियों ने रिश्तों की महत्ता को समझा और फिर से साथ रहने का वायदा करके घर लौट गए.
 स्थानीय पुलिस लाइन्स सभागार में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर तथा प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइंस की उपस्थिति में ‘प्रोजेक्ट नई किरण’ का आयोजन किया गया. जिसमें नई किरण के सभी सदस्यों के समझाने पर 02 परिवार में आपसी सुलह हो गयी. सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर रिश्तों को मिठास का अहसास कराया. शेष 10 मामलों में अग्रिम तिथि दी गई. पुनीत कार्य में अजय बरया, डा. दीपक चौबे, जनक किशोरी शर्मा, डा. संजीव कुमार शर्मा, अरमान अजीज कुरैशी, महिला यादव आदि का विशेष सहयोग रहा.
घर वापसी से विधर्मी बने थे दुश्मन’


स्थानीय सुमेरा सरोवर तट पर स्थित श्री सत्यनारायण नामदेव मंदिर के प्रार्थना भवन में हिंदू शुद्धि सभा के प्रणेता स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान दिवस पर जिला धर्म जागरण समन्वय ललितपुर की ओर से विचार गोष्ठी और पुष्पांजलि सभा आयोजित हुई.
इस बैठक में श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक वाचन के उपरांत सर्वप्रथम जिला संयोजक विनोद शर्मा ने बताया कि धर्म जागरण समन्वय समाज के बीच किस धार्मिक जागरूकता और सतर्कता बढ़ाने के उद्देश्य पूर्ति के लिए कार्य करता है. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनोज तिवारी पूर्व जिला प्रचारक और वर्तमान में विभाग प्रचार प्रमुख झांसी विभाग ने स्वामी जी के जीवन और किए गए कार्यों की विस्तृत चर्चा की. इसके अतिरिक्त सज्जन कुमार जी शर्मा , नवल जी सोनी, सर्वेश्वर शुभम् कौशिक , सुबोध गोस्वामी ने विचार व्यक्त किए. कृष्ण कुमार बंसल एडवोकेट ने आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर वैभव , डा राजेंद्र श्रीवास्तव आदि रहे.


कानपूर न्यूज़ डेस्क

Share this story