उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ब्लॉक कॉलोनी में बीती रात चोरों ने बैंक नगर पालिका मध्य प्रदेश में सीईओ व सीएचसी में डॉक्टर के सूने मकान को खंगाल डाला. ताले तोड़कर घरों में दाखिल हुए बदमाश सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों का माल ले उडे़. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी है.
खंड विकास कार्यालय के पास बनी ब्लॉक कॉलोनी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में नेत्र विभाग में डॉक्टर सुनील सोनी व उनके पास ही मध्य प्रदेश में एक नगर पालिका में सीईओ ओमपाल भदौरिया भी किराए के मकान में रहते हैं. यह लोग रक्षाबंधन पर्व मनाने अपने घर गए हुए हैं. बीती देर रात दोनों के मकान सूने थे. तभी बदमाशों ने सुनील सोनी के मकान का रुख किया. ताले तोड़कर घर में घुसे चोरों ने अलमारी, सूटकेस के लॉक तोडे़. उसमें रखे जेवर और हजारों रुपए नगद समेटकर चंपत हो गए. इसके बाद वह सीईओ ओमपाल भदौरिया के मकान में पहुंचे. वहां भी उन्होंने इसी तरह घटना को अंजाम दिया. यहां से हजारों रुपए नगद सहित अन्य सामान समेटकर चंपत हो गए. जब लोगों ने दोनों घरों के ताले टूटे देखे तो दंग रह गए. चोरी की खबर से आसपास हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल गए. जिसमें बदमाशों की रेकी करते हुए चहलकदमी कैद हुई है. थाना पुलिस की मानें तो कितना सामान गया है. यह तो गृहस्वामी के आने के बाद ही पता चल सकेगा. बहरहाल बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज में तस्वीर साफ नहीं है.
कॉलोनी में दहशत
सीएचस में डॉक्टर व मध्य प्रदेश में सीईओ के घर में हुई चोरी के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है. पड़ोस में रहने वाले गनेश खरे, सुदर्शन सिंह ने बताया कि कितने का माल कहा है. कुछ नहीं कहा जा सकता है? लेकिन, बड़ी चोरी से इंकार नहीं किया जा सकता है. आज सुबह जब जागे तो मेन गेट के ताले टूटे पड़े थे. कमरे की कुंदी तक टूटी थी. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मकान में रहने वालों को दे दी गई है.
कानपूर न्यूज़ डेस्क