Samachar Nama
×

Kanpur  सपा विधायक अमिताभ ने बाथटब में बैठ दिया धरना

Bhopal संगठन सक्रिय:मप्र में दिखने लगा किसान आंदोलन का असर, मार्च में धरना-प्रदर्शन की तैयारी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  नानाराव स्थित तरणताल को 14 करोड़ रुपये खर्च कर सौंदर्यीकरण कराने के  साल बाद भी इसे चालू न करने के विरोध में  सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने धरना दिया. खाली स्वीमिंग पूल में बाथटब में बैठकर विरोध जताया. इस पर अपर नगर आयुक्त ने आकर सीएम को संबोधित ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया कि इसे जनता के लिए  से खोल दिया जाएगा. इसके बाद धरना खत्म हुआ.

अमिताभ ने बताया कि लंबे समय तक लिखा-पढ़ी करने के बाद 2021 में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने इसका शिलान्यास किया था. मार्च 2023 में पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया. नगर निगम ने जनता के लिए फिर भी इसे नहीं खोला. 31  और नौ जून 2023 को स्वीमिंग पूल पर धरना दिया था. लिखित आश्वासन के बाद भी इसे चालू नहीं किया है. पूल के अंदर पूरी तरह से काई जम चुकी है.

महानंदा का एक्सल जाम, हादसा बचा

अलीपुरद्वार से दिल्ली जा रही 15483 महानंदा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच का धुरा (एक्सल) जाम हो गया. टीएक्सआर दल की रिपोर्ट पर इंजीनियरों ने चेक किया तो पता चला कि धुरा जाम हो गया. यह किसी बड़े हादसे की वजह बन सकता था. इस पर कोच बदलने की सिफारिश की गई. कानपुर सेंट्रल पर कोच बदल दूसरा लगाया गया. इस चक्कर में ट्रेन  घंटे तक सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर  पर खड़ी रही. इस वजह से कई ट्रेनों के प्लेटफार्म बदलने पड़े. वहीं, गर्मी व उमस से यात्री परेशान रहे.  पहर 0131 बजे प्लेटफार्म नं.  पर आई. आउटर पर खामी का पता चला. एसीएम संतोष त्रिपाठी,स्टेशन अधीक्षक अनिल तिवारी ने यात्रियों को पानी उपलब्ध कराया.

 

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क

Share this story