Samachar Nama
×

Kanpur   पक्षों में चले लाठी-डंडे छह घायल, हालत नाजुक

Sikar रास्ते के विवाद को लेकर महिला से मारपीट: पड़ोसी परिवार ने की पिटाई

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  समथर थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव बुडेरी खुर्द में  जमीन को लेकर  पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में नों पक्षों से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है.

गांव बुडे़री खुर्द के उदय सिंह बेटा घनश्याम अपने घर के बाहर बैठा था. तभी गांव के पप्पू पाल, मीना पत्नी माता प्रसाद, मेवालाल, उदल, गोटा पत्नी पप्पू आए और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर इन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बचाने पिता घनश्याम व बहन आरती व कोरा, भाई रवि आए तो इन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी. जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमे से कईयों के सिर पर गंभीर चोटें आई तो किसी के हाथ-पैरों में. वहीं शोर सुनकर गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोग मदद को दौड् तो पास आता देख पीटने वाले धमकी देते हुए भाग नकले. वहीं दूसरे पक्ष के माता प्रसाद ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के उदय सिंह, घनश्याम, महाराज सिंह, रवि  राय होकर आए और मकान के विवाद को लेकर गाली गलौच करने लगे. विरोध करन पर इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जमीन पर गिर पड़ा. उसे बचाने पत्नी के भाई मेवालाल पुत्र गणेश व पप्पू पुत्र गणेश आए तो उन्हें भी लाठी-डंडों से पीट दिया. जिससे उनके भी सिर व मुहँ में गंभीर चोटे आ गई. बाद में यह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. थाना पुलिस की मानें तो गांव में मारपीट हुई थी. घटना स्थल का जायजा लया. गांव में शांति व्यवस्था कायम है. नों पक्षों से घायलों को अस्पताल भेजा गया है. नों पक्षों से तहरीर मिली है. जिसमें -दूसरे विरुदध मारपीट का आरोप लगाया है. इसी के आधार पर नों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क

Share this story