Samachar Nama
×

Kanpur  पुनर्स्थापित हों अदम पैरवी में निस्तारित समस्त केस

केस
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  तमाम प्रयासों के बावजूद राजस्व अधिकारियों और अधिवक्ताओं के बीच चल रहा गतिरोध फिलहाल समाप्त नहीं हुआ है.  बार एसोसिएशन की बैठक में अधिवक्ताओं ने आगामी राजस्व कोर्ट के बहिष्कार को जारी रखने का निर्णय लिया. साथ ही अदम पैरवी में निस्तारित वादों को पुनर्स्थारित करने और अभिलेखों को अपडेट रखने की मांग उठाई.

जिला बार एसोसिएशन सभागार में  जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उनकी हड़ताल आगामी 09  तक जारी रहेगी. वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजस्व न्यायालयों में लंबी अवधि से लंबित राजस्व वादों को शीघ्र निस्तारित कराने का निर्णय लिया था और शासन की ओर से राजस्व परिषद, प्रदेश के मंडलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को लंबित राजस्व वादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए थे जिससे वादों के पक्षकारों को जो लगभग सभी कृषक ही हैं उनको शीघ्र न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि राजस्व वादों के संचालन को लेकर परिषद ने समय-समय पर आदेश जारी किए. जिनमें वाद का पंजीकरण होने पर उसे मिसलबंद में दर्ज करने, वाद में होने वाली कार्रवाई के संबंध में दैनिक वादसूची बनाकर न्यायालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने, न्यायालय की कार्रवाई के लिए पीठासीन अधिकारी की ओर से वाद दैनिकी बनाने के साथ प्रत्येक पत्रावली पर आदेश पत्र लिखे जाने की व्यवस्थाएं बनाई गईं. और तो और निस्तारित वादों के संबंध में मूल मिसलबंद उपलब्ध नहीं हैं. उसे बदल दिया गया है, क्योंकि वादों का दायरा गलत दिखाया है.

हमीरपुर में कल्पवृक्ष परिसर में योग के साथ शुरू महोत्सव
गौरव महोत्सव का  आगाज हुआ. मौसम की वजह से सुबह के कार्यक्रम फीके रहे. हॉट एयर बैलून की उड़ान रद्द कर दी गई. इसे छह  को उड़ाया जाएगा. सारा दिन विभिन्न गतिविधियां हुई. जिसमें छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. परेड ग्राउंड में प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाए गए थे. शाम को परेड में ही रंगारंग कार्यक्रम हुए.
कार्यक्रम की शुरुआत योग से हुई. कल्पवृक्ष परिसर में लोगों ने योगाभ्यास किया. पातालेश्वर स्थित यमुना नदी के घाट में वाटर स्पोर्ट्स हुए. इसका उद्घाटन डीएम राहुल पांडेय और एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने फीता काटकर किया. सरीला में हेरिटेज वॉक, सिंहमहेश्वर मंदिर में पेंटिंग, रंगोली, मेंहदी एवं पतंगबाजी प्रतियोगिताएं हुई. यहां सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) एके मिश्रा, डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार मिश्रा, एडीएम (न्यायिक) डॉ.नागेंद्र नाथ यादव, परियोजना निदेशक साधना दीक्षित सहित अन्य अधिकारी रहे.

कानपूर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story