Samachar Nama
×

Kanpur  ‘खूब पढ़ें, अनुशासित रहकर आगे बढ़ते रहे 

Kanpur  ‘खूब पढ़ें, अनुशासित रहकर आगे बढ़ते रहे 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   आजादपुरा द्वितीय में संचालित निजी विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी उपाध्याय व विद्यालय के डायरेक्टर अशोक सेन ने मेधावी बच्चों का उत्साहवर्धन किया.

छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिये उत्साह उमंग और बेचैन दिखाई दिये. प्रधानाचार्या आराधना शर्मा ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले नर्सरी के प्रथम आए छात्र नैतिक को दिया. तान्या द्वितीय व हर्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. एलकेजी के छात्र विधान प्रथम, लीशा कुशवाहा द्वितीय, प्रियांशी तृतीय रहीं. यूकेजी के छात्र धवल प्रथम, रिशिका द्वितीय, ऋषि पाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कक्षा एक की छात्रा आराध्या प्रथम, शैली द्वितीय, पूर्वी तृतीय आए. विजेताओं को प्रमाण पत्र, शील्ड, बुक सेट प्रदान किया गया. इसी तरह अन्य कक्षाओं के मेधावियों को भी पुरुस्कार बांटे गए. इस अवसर पर प्रधानाचार्य आराधना शर्मा, रानी कुशवाहा, मोहिनी साहू, पलक सेन, ज्योति कुशवाहा, मुस्कान मानवी गोस्वामी,आदि मौजूद रहे.

वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें जिले के सारे वारण्टियों को गिरफ्तार किया जायेगा. इस क्रम में थाना बानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कैलगुवां तिराहा के पास टीकगमढ़ जाने वाली रोड पर कमलापत कुशवाहा पुत्र ग्यासी कुशवाहा निवासी मऊघाट जनपद टीकमगढ़ मप्र को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित को न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है. इस दौरान प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उनि अनुज कुमार, का. मनीष कुमार, का. प्रशान्त कुमार, का. रविन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे.

 

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क

Share this story