
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क हनुमंत विहार क्षेत्र के नौबस्ता बाईपास चौराहे के पास साढ़ निवासी कपड़ा व्यापारी से युवकों ने नारकोटिक्स पुलिस बताकर चेकिंग करने के नाम पर 1.23 लाख के गहने उड़ा दिए घर पहुंच कर जेवर गायब मिले तो पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
भीतरगांव निवासी शिव प्रकाश पांडेय की कपड़े की दुकान है उन्होंने बताया कि 19 मई को वह स्वरूप नगर स्थित डॉक्टर को दिखाने गए थे वहां से चौक सर्राफा जाकर उन्होंने 1.23 लाख रुपये में एक दो अंगूठियां और सोने की चेन खरीदी इसके बाद वह ऑटो से नौबस्ता बाईपास चौराहा पर उतरे वहां
मेडिकल स्टोर से दवा लेने के बाद वह गांव जाने के लिए वाहन पकड़ने जा रहे थे, तभी एक युवक पीछा से आया इसने खुद को पुलिसकर्मी बताकर साहब के बुलाने की बात की
दूसरे शख्स ने नारकोटिक्स में तैनात होने की जानकारी दी साथ ही उनसे ड्रग्स सप्लाई करने की बात कहते हुए चेकिंग कराने की बात बोली इस दौरान उन्होंने उससे बिना वर्दी के होने की बात पूछी तो उसने पुलिस के आई कार्ड दिखाया इस बीच आरोपितों ने चेकिंग के दौरान उनके जेवरात पार कर दिए जबकि उनके पास करीब चालीस हजार रुपये नकद भी थे आरोपितों ने रुपए वापस कर दिए तो उन्हें शक नहीं हुआ घटना के बाद घर पहुंचकर उन्होंने जेवरात देखे तो अपने साथ हुई टप्पेबाजी का एहसास हुआ
इसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपित कैद हुए है जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है
कानपूर न्यूज़ डेस्क