Samachar Nama
×

Kanpur  खुद के अपहरण की रची थी साजिश, पुलिस ने दबोचा

Moradabad खुद को विधायक बताकर दबंगई करने वाला दबोचा

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  महरौनी कोतवाली में दर्ज अपहरण के एक मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक अनावरण कर दिया. इस प्रकरण में अपहृत ने अपनी बहन के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची और परिजनों से दस लाख रुपये फिरौती मांगी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भाई बहन को महरौनी कोतवाली अंतर्गत छपरट पुल के पास से दबोच लिया.

बीती 26  को एक महिला ने अपने पति के गुमशुदा होने की सूचना महरौनी कोतवाली में दर्ज कराई. इसके बाद अपहृत के भाई ने पुलिस को बताया कि उन लोगों से 10 लाख रूपये की फिरौती मांगी गई. मांग पूरी नहीं होने पर भाई की हत्या के सम्बन्ध में पर्ची भेजी गयी. अभियुक्त की बरमदगी व घटना के सफल अनावरण के लिए क्षेत्राधिकारी महरौनी के पर्यवेक्षण में चार टीमे एसओजी, सर्विलांस, साइबर व थाना स्तर से गठित की गयी. पुलिस ने मप्र के कई जिलों में दबिश दी गयी थी. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि अपहृत माखन उर्फ मक्खन रजक पुत्र चन्ने उर्फ जसरथ धोबी के ग्राम सेरवांस तालबेहट हाल के ग्राम कैलगुंवा थाना बानपुर ने अपनी बहन शीला पत्नी जसरथ निवासी ग्राम डबिया थाना पिछोर जनपद शिवपुरी मप्र से मिलकर अपने अपहरण की साजिश रची थी.

एक महीने से कर रहा था प्लानिंग

पुलिस अफसरों के मुताबिक माखन उर्फ मक्खन रजक पुत्र चन्ने के अनुसार वह पिछले 20 वर्षों से अपनी ससुराल ग्राम कैलगुंवा में रह रहा था. ससुर ने उसके नाम पर 02 एकड़ जमीन कर दी थी, जिस पर वह खेती करता चला आ रहा था. कुछ दिन पहले ससुर से उसका विवाद हो गया था. जिस कारण वह ठेकेदारी करने लगा था. वह पिछले एक महीने से अपनी किडनैपिंग की प्लानिंग कर रहा था. जिसमें उसने अपनी बहन को शामिल किया था.

 

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क

Share this story