Samachar Nama
×

Kanpur  अपहृत मासूम का नहीं मिला कोई सुराग

Allahbad गेस्ट हाउस संचालक के बेटे को अगवा कर मांगे 20 लाख रुपये, पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अपहृत को सुरक्षित बरामद किया, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सास की पिटाई करके मासूम बेटी को अपने साथ जाने वाले पति का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका. हालांकि पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन तेज कर दी.

जिला चिकित्सालय में तैनात स्टाफ नर्स पूजा मिश्रा चिकित्सालय परिसर में बने आवासीय कालोनी में करीब 5 माह की मासूम पुत्री और वृद्ध मां उमलेश रानी पत्नी स्वर्गीय नारायण दास मिश्रा के साथ रहती है. लखनऊ मानकनगर में रहने वाले पति सुशील कुमार पुत्र रामलाल मिश्र से उसका विवाद चल रहा है. बीते रोज जब वह ड्यूटी पर थी तब पति ने घर जाकर सास को बुरी तरह पीटा था और पुत्री को लेकर चला गया था. इस घटना की जानकारी होने पर स्टाफ नर्स तत्काल अपनी मां को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाई और भर्ती कराया था. साथ ही और पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपित पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई थी.

पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक मासूम पुत्री और पति का पता नहीं लगा सकी. जिसकी वजह से स्टाफ नर्स का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

 

मारपीट की रिपोर्ट

एट थाने के ग्राम विलायां में दबंगों द्वारा एक व्यक्ति के साथ गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने पीड़ित अखिलेश कुमार के ग्राम विलायां थाना एट की तहरीर पर गांव के ही शिवम समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं उरई कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि कालपी रोड स्थित गणेश धाम के पास प्रिंस गुप्ता ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट कर दी. पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क

Share this story