Samachar Nama
×

Kanpur  मोबाइल हैक कर बैंक मित्र की आईडी से निकाले 1.68 लाख

अगर आप भी अपने स्मार्टफोन को हैक होने से बचाना चाहते हैं ,तो तुरंत करें यह काम

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  बैंक मित्र आई के जरिए रुपया का लेन-देन करने वाला बैंक मित्र साइबर अपराध का शिकार बन गया. पीड़ित का आरोप है कि उसका मोबाइल हैक कर आरोपी ने उसकी बैंकमित्र आईडी के जरिए करीब 1 लाख 68 हजार रुपये निकाल लिए. डीएम के आदेश पर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है.

रक्सा थाना क्षेत्र के गांव छत्तपुर निवासी सुनील कुमार यादव पुत्र रामपाल यादव प्राइवेट बैंक से बैंक मित्र आईडी के जरिए रुपयों का लेन-देन करता है. उसके अकाउण्ट में 1,68645 रुपये बैलेंस था.

पहाड़ी बांध के पास सड़क पर पड़े मृत मवेशी से टकराकर दो युवक नाजुक

मऊरानीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे पर पहाड़ी बांध के पास पड़े मृत मवेशी से टकराकर दो बाइक सवार घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दोनों की हालत नाजुक बनी है.

थाना महोकंठ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सौरा निवासी मनीराम (45) बेटा जियालाल गांव भकौरा मऊरानीपुर से शादी से होकर अपने घर जा रहे थे तभी पहाड़ी डैम के पुल पर मृत मवेशी से उसकी बाइक टकरा गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं चदेरा के गांव उपरारा के अरविन्द (35) बेटा लल्लू हरपालपुर भी उसी मवेशी से टकराकर घायल हो गया.

 

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क

Share this story