उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क किदवई नगर से भाजपा विधायक के एक बार फिर बिगड़े बोल का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह जहां जल निगम के अफसरों को डांट लगाते दिख रहे हैं वहीं सीवेज का रखरखाव करने वाली कंपनी केआरएमपीएल के लोकल हेड से कह रहे हैं कि जूही खलवा पुल में जहां पानी भरा हुआ है उसी में जूते की माला पहनाकर मुर्गा बनवाऊंगा और खड़ा कर दूंगा. बाद में कंपनी के दिल्ली हेड से भी मोबाइल पर कह रहे हैं कि दिल्ली आकर मुर्गा बना दूंगा.
उन्होंने कहा जनता का हित सर्वोपरि है. मैं अपनी बात पर अडिग हूं. अगर अधिकारी लाइन पर नहीं आते तो जो कहा है उनके साथ वही करूंगा.
दरअसल, राखी मंडी के सीवेज पम्पिंग स्टेशन की मोटर खराब होने से जूही खलवा पुल भरा हुआ है. विधायक इलाकाई पार्षद व अन्य लोगों के साथ खलवा पुल की स्थिति देखने पहुंचे. इसके बाद जल निगम कार्यालय गए, जहां चीफ इंजीनियर एसके सिंह और एक्सईएन राम निवास के साथ केआरएमपीएल के शहर इंचार्ज विप्लव व प्रोजेक्ट मैनेजर मानवेन्द्र रॉय से खामी का कारण पूछा. जवाब पर विधायक भड़क गए. अधिकारियों से कहा-‘व्यवस्था में सुधार करो नहीं तो भरे पानी के बीच मुर्गा बनाकर जूते की माला पहनाऊंगा’. बाद में कंपनी के दिल्ली मुख्यालय में बैठने वाले हेड से मोबाइल पर कहा क्या चाहते हो? दिल्ली आकर मुर्गा बना दूंगा’.
शहर में तीन लोगों ने फांसी लगाई
शहर में अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों ने फांसी लगाकर जान दे दी. गोंडा निवासी 22 वर्षीय राजेंद्र मौर्या का 22 वर्षीय बेटा दिवाकर गुटैया में किराये पर रहकर एक रेस्टोरेंट में शेफ था. वह काम पर नहीं पहुंचा. इस पर होटल मालिक ने दूसरे कर्मचारी को घर भेजा. जहां दिवाकर का शव पंखे के सहारे से लटका मिला. इसी तरह दादा नगर लेबर कालोनी निवासी 50 वर्षीय जसपाल ने फांसी लगा ली. बहनोई तेजपाल ने बताया वह अकेले रहते थे और ई रिक्शा चलाकर गुजारा करते थे. वहीं, बर्रा एलाईजी निवासी 50 वर्षीय जितेंद्र ने जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी. वह प्रिंटिंग प्रेस में काम करते थे. परिवार में पत्नी, बेटा-बेटी हैं.
कानपूर न्यूज़ डेस्क