Samachar Nama
×

Kanpur  आकाशीय बिजली सेे घर धराशायी, कई मवेशी मरे

Churu चूरू में आकाशीय बिजली गिरने से 40 बकरियों की मौत

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जिले में दो दिनों से मौसम मानसूनी हो चला है. बीती रात तेज हवा के साथ जोरदार बारिश के बाद  दोपहर रिमझिम फुहारों के बीच कड़कती आकाशीय बिजली लोगों को चौंकाती रहीं. दो दिनों में विभिन्न स्थानों पर गाज गिरने से कई मवेशियों की मौत हो गई. हवा के तेज झोकें टीनशेड, छप्पर उड़ा ले गए. कुआघोषी में पेड़ गिरने से एक घर धराशायी हो गया.

कुआघोषी में मुकेश तिवारी के मकान पर एक भारी भरकम पेड़ गिर गया. जिसकी वजह से घर का अधिकतर हिस्सा धराशायी हो गया. घर के कुछ लोग और पालतू जानवर भीतर फंस गए. जिनको ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. ग्राम नत्थीखेड़ा में हरिकिशन पुत्र देव सिंह लोधी की एक भैंस आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बार के मजरा तूड़ासर में नाथूराम पुत्र निरपत की छह बकरियां आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गयी और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गयी. ग्राम पंचायत गदयाना निवासी रानी पांडेय पत्नी पंकज पांडेय का विशाल पशुशेड हवा से उखड़कर दूर जा गिरा. तालबेहट अंतर्गत ग्राम शाहपुर निवासी राकेश कुमार की एक बकरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गयी.  दोपहर तीन बजे के आस पास मौसम में फिर से बदलाव हुआ. शहर में रिमझिम बारिश होती रही जबकि ग्रामीण इलाकों में कई जगह आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हुई.

बारिश के साथ गिरे ओले, किसान चिंतित

ग्रामीण इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. मड़ावरा स्थित दिदौनिया सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में दोपहर बाद जोरदार बारिश होती रही. बीच में काफी देर तक ओलावृष्टि भी हुई. जायद में मूंग व उड़द की फसल बोने वाले किसानों को जहां बारिश ने राहत पहुंचाई तो वहीं ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचाया.

 

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क

Share this story