Samachar Nama
×

Kanpur  लूट की फर्जी कहानी बता हड़पे जेवर

Bharatpur  लूट की घटना : चाकू की नोंक पर चार बदमाशों ने एक महिला से लूटपाट की
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   बीती शाम पुलिस महकमे में हड़कंप मचाने वाली खड़ोबरा के पास सराफा कारोबारी से लूट की वारदात फर्जी कहानी निकली. खुद के बयानों की जांच में स्वयं को उलझता देख फेरी कारोबारी ने हकीकत बयां कर दी. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसको को से जेल भेजने की तैयारी कर ली.
पुलिस लाइन स्थित सभागार में घटना का खुलासा करते समय पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि गांव-गांव फेरी लगाकर आभूषण बेचने वाले मध्य प्रदेश छतरपुर के गढ़ीमोहाल निवासी शिवम् सोनी पुत्र अवध किशोर सोनी ने बीते रोज चार बजे पुलिस को सूचना दी कि दोपहर डेढ़ बजे ग्राम खड़ोबरा से रोड़ा के बीच बिना नंबरप्लेट की काली पल्सर और डीलक्स बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाश उससे 03 किलोग्राम चांदी, 285 ग्राम सोना कीमत करीब 18 लाख रुपये की लूट ले गए. अफसरों ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और खुलासे के लिए 6 टीमें लगा दी. टीम ने घटनास्थल के आस पास कार्यरत मजदूरों से बातचीत, कुछेक जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस मिले साक्ष्य बताई गई कहानी से मेल नहीं खा रहे थे. सीसीटीवी फुटेज में बाइकसवार नकाबपोश बदमाश दिखाई ही नहीं दिए. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ में फेरी कारोबारी ने सच्चाई सामने रख दी. उसने बताया कि खुद के साथ लूट की वारदात की फर्जी कहानी उसने ही बताई थी, जिससे वह कारोबारी का सोना, चांदी हजम कर सके. उसकी निशानदेही पर सोने और चांदी के आभूषणों की बरामदगी कर ली गई.


कर्ज चुकाने को बनाया था यह प्लान
ललितपुर. बकौल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक, शिवम् सोनी ने पूछताछ में बताया कि उसने  प्लाट व कार खरीदी थी. जिसका पैसा उसको चुकाना था. वहीं दुकान का भी उस पर कर्जा हो गया था. कर्ज देने वाले उससे बार-बार तगादा कर रहे थे. इसीलिये उसने खुद के लूट की कार्ययोजना बनाई. उसने दूसरे सुनार से सोने की ज्वैलरी उधार ली थी. फिर सोंचा कि अगर इसका रुपया नहीं देना पड़े तो सारा कर्जा चुकाया जा सकता है. फोन भी तोड़ कर फेंक गया था. ताकि घटना को पूरी तरह से सही हो जाए.


कानपूर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story