उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्र के गांव चेलरा में संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि कुछ दिनों पहले कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी. जिससे बैठे सदमे और गंभीर चोट की वजह से दम तोड़ा है. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं सीओ ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया हे.
गांव चेलरा निवासी लल्लू पाल (68) खेती-किसानी करते थे. पिछले दिनों वह घर के बाहर बैठे थे. तभी गांव के कुछ लोग लड़ाई-झगड़ा व गाली-गलौज करने लगे. जिसका उन्होंने विरोध किया और उन्हें भगाने लगे. जिससे तैश में आए दो लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी. जिससे वह लहूलुहान हो जमीन पर गिर पड़े. उनके सिर व हाथ में गंभीर चोटे आई थी. वह बेहोश हो गए. जिससे आसपास हड़कंप मच गया. वहीं परिजन रो पड़े. आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वासथ्य केंद्र मोंठ ले जाया गया. जहां उन्हें झांसी रेफर कर दिया. कुछ दिन इलाज चला. लेकिन, बीते रोज फिर तबियत बिगड़ गई. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उनकी मौत हो गई. मृतक परिजन परिजन व नाती राघवेंद्र ने आरोप लगाया कि मारपीट से गंभीर चोटे के बाद वह ठीक नहीं हो पाए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
19वर्षीय युवती को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गया युवक
गुलाम गौस खां पार्क के समीप रहने वाली 19 वर्षीय युवती को लखनऊ का फैज बहला-फुसलाकर जबरन गाड़ी में बैठाकर भाग गया. पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के सलीमबाग गुलाम गौस खां पार्क के पास रहने वाली अफसाना पत्नी आविद ने तहरीर दी है कि 15 नवम्बर को उसकी 19वर्षीय बेटी को लखनऊ में रहने वाला फैज खान बहला-फुसलाकर जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गया. काफी तलाश के बाद भी बेटी का पता नहीं चल सका. अफसाना ने अनहोनी की आशंका जताते हुए बेटी की जान को खतरा बताया है. पुलिस ने अफसाना की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है.
कानपूर न्यूज़ डेस्क