Samachar Nama
×

Kanpur  स्टेपनी बदल रहे चालक को पिकअप ने रौंदा, मौत

Aligarh  मां के इलाज को आए बेटे को कैंटर ने रौंदा, मौत, जवां थाना क्षेत्र के अनूपशहर रोड पर हुआ हादसा, एक बाइक पर दो बेटे और मां अलीगढ़ आ रहे थे

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  चिरगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-कानपुर एनएच पर गांव महेबा के पास स्टेपनी बदल रहे लोडर चालक को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया. हादसे में उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

दतिया (मप्र) के भांडेर के घटिया बाजार निवासी सचिन सैनी (24) बेटा राम प्रकाश सैनी कबाड़े की लोडर चलाता था. बीती देर रात वह टहरौली से झांसी की तरफ आ रहा था. जैसे ही गांव महेबा के पास पहुंचा तभी लोडर का एक टायर पंचर हो गया. वह नीचे उतर कर स्टेशनी बदलने लगा. इसी बीच तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी उसे टक्कर मारती हुई निकल गई. टक्कर इतनी तेज थी कि वह उछलकर गाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. शोर सुनकर आनन-फानन में लोग मदद को दौड़े. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरगांव में भर्ती कराया. जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने झांसी भेज दिया. यहां अति हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया. रास्ते में उसकी मौत हो गई.

गलत इंजेक्शन से महिला पैरालाइज

गांव चुरारा में सनसनी खेज मामला सामने आया है. झोलाछाप के गलत इंजेक्शन से वृद्ध महिला पैरालाइज की शिकार हो गई. यह आरोप उसके परिजनों ने लगाए हैं. उन्होंने थाने में शिकायत की है.

गांव चुरारा निवासी सुनीता पत्नी सीताराम खंगार वृद्ध है. उसके परिजनों ने थाने में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी सास को कुछ दिन पूर्व बुखार आया था. जिसके इलाज गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर से कराया. लेकिन बुखार तो ठीक नहीं हुआ बल्कि सास की हालत गलत इंजेक्शन लगाने और बिगड़ गई. इसके बाद वहा बिस्तर से उठने में भी असमर्थ हो गई. और वह पैरा लाइज का शिकार हो गई. इसकी शिकायत उक्त डॉक्टर से की इलाज कराने की बात कहते हुए मामले को शांत कराने की कोशिश की.

 

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क

Share this story