उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की 74वीं वार्षिक आमसभा दादा नगर स्थित को-आपरेटिव इस्टेट में हुई. इसमें अगले दो सालों के लिए हुए चुनाव में डॉ. संजय कपूर को फिर सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया. वहीं, एसएन सिंह को अध्यक्ष और कौशल सिंह को दोबारा सचिव चुना गया. केसीए में महिला विंग भी होगी, एजीएम में सहमति मिली.
कार्यकारणी में लंबे समय से बीमार चल रहे अरुण अवस्थी के स्थान पर अरविंद सिंह को उपाध्यक्ष द्वितीय बनाया गया है. संजय तिवारी उपाध्यक्ष प्रथम तथा आशीष सचान उपाध्यक्ष तृतीय होंगे. पीएस नेगी को संयुक्त सचिव प्रथम और सौरभ गुप्ता संयुक्त सचिव द्वितीय होंगे. कोषाध्यक्ष विनय आनंद ने एजीएम में वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया.अगले सत्र के लिए 2.30 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया. एजीएम में गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव सिंह भी रहे. चुनाव हाईकोर्ट के अतिरिक्त मुख्य स्थायी अधिवक्ता संजय सिंह जाटव व जोगेंदर बहल की देखरेख में हुआ. कार्यकारिणी सदस्यों में भानु प्रताप सिंह, अनूप जैन, एपी सिंह, विशाल खंडेलवाल, आयुष रहे.
रणजी फॉर्मेट में होगी केडीएमए लीग
केसीए के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि इस सत्र से केडीएमए लीग के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है. डिवीजन प्रणाली को खत्म कर रणजी ट्राफी की तरह एलीट और प्लेट ग्रुप में टीमों को रखा जाएगा. एलीट ग्रुप में भी आठ सर्वश्रेष्ठ टीमों को एक ग्रुप में रखा जाएगा. नॉकआउट राउंड में प्लेट ग्रुप की शीर्ष टीमें भी शामिल की जाएंगी. अंडर-12, 14 व 16 आयुवर्ग की प्रतियोगिताएं भी होंगी. इस बार से सभी लाइफ मेंबर्स के लिए पांच हजार की फीस निर्धारित की गई है.
अंकित और भवानी हुए केसीए में शामिल
शहर के राष्ट्रीय क्रिकेटर अंकित राजपूत और भवानी सिंह आधिकारिक तौर पर केसीए में शामिल हो गए. डॉ. संजय कपूर ने बताया कि अंकित, भवानी, अश्वनी कोहली, मनीष मेहरोत्रा ने केपीएल का प्रारूप बनाया.
आईपीएल की तर्ज पर नवंबर में केपीएल
डॉ. कपूर ने बताया कि नवंबर के पहले सप्ताह में केपीएल होगी. 1.25 करोड़ का बजट रखा गया है. यह प्रतियोगिता आईपीएल की तर्ज पर होगी, जिसमें शहर को विधानसभा क्षेत्रवार आठ जोन में बांटकर टीमों की बोली लगेगी.
कानपूर न्यूज़ डेस्क