Samachar Nama
×

Kanpur  मनरेगा घोटाले की जांच के दस्तावेज न देने पर तलब

Jhansi  अनदेखी प्याज की बुआई न होने पर उद्यान अधिकारी से जवाब-तलब

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मनरेगा में हुए घोटाले की जांच कर रहे लोकपाल को जिम्मेदार अधिकारी, ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, दस्तावेज नहीं दे रहे हैं. अब मामले में लोकपाल ने ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम प्रधान सहित जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर तलब किया है.

कुल 6 गांव के ग्राम प्रधान व अन्य जिम्मेदार तलब किए गए हैं. इन सभी को मनरेगा से जुड़े दस्तावेज के साथ आने को कहा गया है.लोकपाल खुद सबकी मौजूदगी में इसकी जांच करेंगे.

लोकपाल ने माल के पांच तथा मोहनलालगंज के एक गांव में जांच शुरू की है. माल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मसीढा हमीर, नारायणपुर, ढकवा, सरथरा तथा नवीपनाह में घोटाले की बात सामने आई है.

मनरेगा में हुए घोटाले की जांच की जा रही है. माल ब्लॉक में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है. यहां कई गांव में फर्जी जॉब कार्ड बनाए गए हैं. आरआर जैसवार, लोकपाल, मनरेगा

गोमतीनगर के पांच सेक्टरों का विकास कार्य फंसा

नगर निगम को गोमती नगर विस्तार के पांच सेक्टर अब तक हस्तगत न होने से यहां का विकास रुक गया है. लोग मार्ग प्रकाश, सीवर सफाई, सड़क आदि की समस्या से जूझ रहे हैं. अब एक बार फिर नगर निगम ने एलडीए को पत्र लिखकर उक्त सेक्टरों को हस्तगत करनेे का अनुरोध किया है.

गोमती नगर विस्तार के सेक्टर 01, 04, 05, 06 और 07 को जनसुविधा कार्यों के लिए अब तक नगर निगम को हस्तगत नहीं किया गया है. पूर्व में इन सेक्टरों को हस्तगत करने के लिए लखनऊ जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमा शंकर दुबे ने नौ मार्च 24 को पत्र लिखकर उक्त सेक्टरों में विकास कार्यों के लिए नगर निगम, एलडीए और जन कल्याण महासमिति की संयुक्त समिति बना कर कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया था. अब लोगों की इन समस्याओं को देखते हुए नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने  को एक बार फिर एलडीए वीसी को पत्र लिखकर हस्तगत करने का कहा है.

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क

Share this story