Samachar Nama
×

Kanpur  धर्मांतरण विवाद में पत्नी समेत 11पर रिपोर्ट दर्ज
 

UP में कव्वाली और प्रवचन के नाम पर चल रहा था धर्मांतरण का रैकेट, 18 की गिरफ्तारी के बाद तेज हुई जांच


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  बजरंग दल के कार्यकर्ता ने अपनी पत्नी समेत 11 लोगों के खिलाफ हरबंशमोहाल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.  पति ने दो लोगों के साथ पत्नी को इलाके के होटल गौरव पैराडाइज में पकड़ा था. पति का आरोप है कि पत्नी ने खुद का धर्म परिवर्तन तो किया ही साथ ही पूरे परिवार पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रही है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी मामले में जांच की जा रही है.


बर्रा 6 निवासी युवक बजरंग दल कार्यकर्ता है.  उसने अपनी पत्नी को दो लोगों के साथ घंटाघर के होटल में पकड़ा था. इसी प्रकरण में उसने पत्नी, लोहामंडी आगरा निवासी चांदबाबू, सोहेल, होटल गौरव पैराडाइज के मालिक व 8 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. युवक के मुताबिक लगभग डेढ़ साल पहले पत्नी ने चार फन गेमिंग एप पर खुद को रजिस्टर कराया था. उसमें दूसरे पक्ष के लड़के ज्यादा हैं और लड़कियां दूसरे पक्ष की शामिल रहती हैं.
इस एप में गेम खेलने के साथ ही रुपये कमाए जाते हैं. इसी एप के माध्यम से यह चांदबाबू और सोहेल के सम्पर्क में आ गई. दोनों ने मिलकर पत्नी का धर्म परिवर्तन करा दिया. उसके बाद पत्नी ने बाकी घरवालों पर धर्मपरिवर्तन करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. युवक के मुताबिक  पत्नी ने उसके और पांच साल के बेटे के साथ मारपीट की फिर घर से नकदी और गहने लेकर होटल आ गई जहां पर दोनों आरोपित मौजूद थे. उसी के बाद मामले में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई गई है.


कानपूर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story