Samachar Nama
×

Kanpur  सहारा बाजार में आग से अफरातफरी

Bharatpur परिवार के लोगों को पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग : घरेलू विवाद में मां और भाई को पेट्रोल छिड़कर लगाई आग, दोनों झुलसे

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  पॉलिटेक्निक चौरोहे के पास स्थित सहारा बाजार में  शाम को आग लग गई. बेसमेंट से आग की लपट निकलती देख अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची तीन दमकल ने एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. दकमल कर्मियों के मुताबिक बेसमेंट में पड़े कूड़े में आग लगी थी. वहीं  रात अमीनाबाद स्थित घर और जानकीपुरम में टेलर की दुकान में आग लग गई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. आग से कोई हताहत नहीं हुआ है.

एफएसओ गोमतीनगर के मुताबिक शाम करीब  बजे पॉलिटेक्निक चौराहे के पास बने सहारा बाजार में आग आग लगने की सूचना मिली. टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे तो सहारा बाजार के बेसमेंट से आग की लपट निकल रही थी. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.ेट फेंक दी जिससे आग लग गई.

टेलर की दुकान में लगी आग जानकीपुरम सेक्टर-  स्थित टेलर आरिफ की दुकान में  रात आग लग गई. एफएसओ बीकेटी के मुताबिक एक दमकल ने आधे घण्टे में आग पर काबू पा लिया. हादसे के समय दुकान बंद थी. आग की चपेट में आकर दुकान में लगे कपड़े जल गए. अमीनाबाद में घर में लगी आग अमीनाबाद के नजीराबाद स्थित सुल्तान अहमद के घर में  देर रात आग लग गई. आग से घर में धुआं भर गया. धुएं से सांस लेने में परेशानी होने पर लोगों की नींद खुली. किसी तरह भागकर लोग बाहर आ गए. सूचना पर पहुंची दो दमकल ने कुछ ही देर मे आग पर काबू पा लिया. एफएसओ के मुताबिक फ्रिज में हुए शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. फ्रिज व कुछ अन्य सामान जल गया.

पीजीआई ओटी के प्रतीक्षा रूम के एसी में लगी आग

पीजीआई के न्यूरो सर्जरी विभाग की ओटी के प्रतीक्षा कक्ष में लगे एसी में  की शाम पौने  बजे आग लग गई. संस्थान कर्मियों ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से  मिनट में आग पर काबू पा लिया. हालांकि पीजीआई फायर स्टेशन के दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे. संस्थान की पुरानी बिल्डिंग की पहली मंजिल स्थित न्यूरो सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर के प्रतीक्षा कक्ष में आधा दर्जन तीमारदार बैठे थे.  शाम पौने  बजे कमरे में लगे एसी के पास लगे स्विच से अचानक धुआं उठने पर तीमारदार चिल्लाने लगे. कुछ ही देर में एसी के एक हिस्से में आग पकड़ ली. आनन-फानन कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से कुछ मिनट में ही आग बुझा दी. पीजीआई फायर स्टेशन के एफएसओ मॉम चन्द्र बड़गूजर ने बताया कि न्यूरो सर्जरी ओटी के वेटिंग एरिया में लगे एसी में आग लगी थी. फायर टीम के पहुंचने से पहले ही संस्थान कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. पीजीआई में बीते साल 18 दिसम्बर को ओटी कॉम्पलेक्स में आग लगने से मासूम समेत दो की मौत हो गई थी

 

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क

Share this story