Samachar Nama
×

Kanpur  पहली शादी की बात छुपा की दूसरी शादी, केस दर्ज

अगर शादी करने का बना लिया है प्लान तो पार्टनर से जरूर करें ये बातें,ज़िन्दगी बीतेगी बिंदास 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   कोतवाली महरौनी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम टेनगा स्थित मायके में रह रही विवाहित ने अपने पति सहित आधा दर्जन से अधिक ससुरालीजनों पर पहले विवाह की बात छिपाकर धोखाधड़ी से उसके साथ विवाह सहित दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी.

ग्राम टेनगा स्थित अपने मायके में रहने वाली 21 वर्षीय शिवानी राजा ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि पूर्व में एक षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी करते हुए समीपवर्ती एमपी टीकमगढ़ निवासी ससुरालियों ने पहले विवाह की बात छिपाते हुए राजेंद्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह से उसका विवाह करा दिया था. ससुराल जाने के बाद जब उसे इस बारे में पता चला तो उसने अपने पति से दूरी बना ली. जिसकी वजह से पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए अभद्रता भी की. इसके साथ ही ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया, जिससे परेशान होकर वह अपने मायके में आकर रहने लगी. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विवेचना प्रारंभ कर दी.

चयन के बावजूद स्कूल-संचालक ने नहीं दिया प्रवेश

निर्बल वर्ग के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए सरकारी व्यवस्थाओं नियमों को निजी स्कूल संचालक ताक पर रखे हैं. ऐसा ही एक मामला  जिलाधिकारी के समक्ष आया. जिसमें छात्रा के पिता ने चयन के बावजूद प्रवेश नहीं लेने और अभद्रता का आरोप स्कूल संचालक पर लगाया.

आजादपुरा निवासी मनीष साहू पुत्र जय सिंह साहू  सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने जिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि उनकी पुत्री निहांसी साहू का वर्ष 2024-2025 में प्रवेश के लिए लाटरी सिस्टम से चयन हुआ था. जब वह अपनी पुत्री का एडमीशन कराने के लिए नामित विद्यालय महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल गया तो विद्यालय संचालक एवं प्राचार्य उसके साथ अभद्रता करने लगे. उन्होंने प्रवेश देने से साफ इनकार करते हुए कहीं भी शिकायत करने के लिए कहा. पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई.

 

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क

Share this story