Samachar Nama
×

Kanpur  बुंदेलखंड की धरा पर ‘सेमी फाइनल’ की तैयारी, जालौन-भोगनीपुर, हमीरपुर-महोबा में भगवा की ‘हैट्रिक’ चुनौती से कम नहीं

IPL 2024: आईपीएल के ऑक्शन में बिके 333 में 72 खिलाड़ी, करोडों की बारिश के बीच जाने ऑक्शन से जुड़ी खास बातें

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  चुनावी माहौल में हर आम-ओ-खास के सिर पर आईपीएल सवार है. वहीं बुंदेलखंड की पथरीली-सूखी पिच पर ‘सेमी फाइनल’ की तैयारी भी शुरू हो गई. साल 14 में ‘वनवास’ के बाद बुंदेलों के गढ़ में चारों सीटों पर भगवा लहराया था. पर, अबकी जालौन-भोगनीपुर, हमीपुर-महोबा पर ‘हैट्रिक’ चुनौती से कम नहीं तो झांसी-ललितपुर, बांदा-चित्रकूट सीट पर ‘दोहरा’ शतक की राह में गठबंधन रोड़ा बना है. आंकड़ों पर गौर करें तो कहीं गठबधन (सपा-कांग्रेस) से सीधा मुकाबला माना जा रहा है तो कहीं त्रिकोणीय समीकरण बन रहे हैं.

साल 14 में ‘लहर’ के बाद भाजपा ने अबकी फिर पुराने चेहरों पर दांव लगाया है. झांसी-ललितपुर से डा. अनुराग शर्मा, बांदा-चित्रकूट से आरके सिंह पटेल मैदान है. खास बात यह है कि 19 बैधनाथ ग्रुप के प्रमुख उद्योगपति अनुराग शर्मा को 809,272 वोट मिले थे. जबकि सपा के श्याम सुंदर 4,43,589 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे. बांदा के आरके सिंह पटेल को 477,926 वोट पाकर संसद पहुंचे थे. जबकि सपा के श्यामा चरण गुप्ता 4,,988 और कांग्रेस के बाल कुमार पटेल को 75,438 वोट मिले थे. साल 14 व 19 में कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल दिल्ली पहुंचे थे.बसपा के दिलीप सिंह ने कड़ी टक्कर दी थी. जबकि कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही थी. वहीं 14 में सपा के विशंभर प्रसाद निषाद 1,87,096 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे. चुनाव पंड़ित यहां त्रिकोणीय के आसार जताते हैं. जालौन में साल 19 में भाजपा के भानु प्रताप सिंह वर्मा 581,763 वोट पाकर जीते थे. जबकि बसपा के अजय सिंह (पंकज) कड़ी टक्कर देते हुए 4,23,386 पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे. कांग्रेस के बृजलाल खबरी तीसरा स्थान पा सके थे. साल 14 में भाजपा के भानु प्रताप सिंह वर्मा ने बाजी मारी थी. उन्हें 5,48,631 वोट मिले थे. बसपा के बृजलाल खबरी 2,61,429 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे. घनश्याम अनुरागी तृतीय तो कांग्रेस विजय चौधरी 82,903 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे थे.

ये हैं बुंदेलखंड की 19 विधानसभाएं और यहीं के विधायक

झांसी सदर रवि शर्मा, बबीना राजीव सिंह पारीछा, मऊरानीपुर डा. रश्मि आर्य, ललितपुर रामरतन कुशवाह, महरौनी मनोहरलाल पंथ, बांदा की बबेरू विशंभर सिंह यादव, नरैनी ओम मणि वर्मा, बांदा सदर प्रकाश द्विवेदी, चित्रकूट अनिल पटेल, मानिकपुर अविनाश चंद्र, हमीरपुर मनोज प्रजापति, राठ मनीषा अनुरागी, महोबा राकेश गोस्वामी, चरखारी ब्रजभूषण राजपूत, तिंदवारी रामकेश निषाद, जालौन की भोगनीपुर कानपुर देहात राकेश सचान, माधौगढ़ मूलचंद्र सिंह, कालपी विनोद चतुर्वेदी, उरई गौरी शंकर, गरौठा जवाहर सिंह राजपूत.

चार सीटें बिगाड़ सकतीं जीत का समीकरण

बुंदेलखंड में विधान सभा में 19 और लोकसभा में 4 सीटें किसी भी दल का समीकरण बना और बिगाड़ सकती हैं. 14 में झांसी-ललितपुर से उमा भारती को 5,75,889 सपा के डा. चंद्रपाल सिंह यादव को 3,85,422 को वोट मिले थे.

 

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क

Share this story