Samachar Nama
×

Kanpur  लापता वृद्ध का शव कबूतरा डेरा पर मिला

Jamshedpur मानगो के होटल में फंदे से लटका मिला युवती का शव

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   बरुआसागर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो दिन से लापता वृद्ध का शव कबूतरा डेरा पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई. निवाड़ी (मप्र)के सेंदरी थाना के गांव भीतरी निवासी कालीचरण (63) दो दिन से घर से बिना बताए निकल आया. इसके बार लौटकर नहीं पहुंचा.  ग्रामीण बरुआसागर स्थित एक कबूतरा डेरा के करीब से कुछ लोग निकल रहे थे. तभी उन्होंने उसका शव पड़ा देखा तो दंग रह गए. जिससे आसपास हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं शव की पहचान कालीचरण के रूप में हुई. मौके पर पहुंची परिजन फूट-फूटकर रो पड़े. ग्रामीणों की मानें तो वह शराब पीने का आदी था. दो दिन पहले वह घर से निकला और फिर लौटकर घर नहीं आया. अभी उसकी खोजबीन ही चल रही थी कि तभी पता चला कि उसका शव कबूतरा डेरा का पास पड़ा है. ग्रामीणों की मानें तो उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं. उसकी मौत के बाद उनके सिर से पिता का साया उठ गया है. थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सड़क हादसे में पीएसी में तैनात फालोवर की मौत

बेटे के जन्मदिन पर केक का आर्डर देकर लौट रहे पीएसी के फालोवर की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया है.

महोबा के खन्ना थाना क्षेत्र के बरदौली में रहने वाला 32 वर्षीय इन्द्रजीत धुरईया पुत्र काशीनाथ पीएसी में फालोवर के पद पर तैनात था. इन्द्रजीत वर्तमान में झांसी 33 वाहनी पीएसी में तैनात था और वह पीएसी कैम्पस में परिवार सहित रहता था. परिजनों की माने तो इन्द्रजीत के 6वर्षीय बेटे का जन्मदिन था. इस कारण वह केक का आर्डर देने गया था. आर्डर देकर जब वह वापस ष्घर लौट रहा था, तभी वह सड़क हादसे का शिकार बन गया. इन्द्रजीत को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इन्द्रजीत की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क

Share this story