Kanpur देश के टॉप-50 प्रदूषित शहरों में कानपुर, 2019 को छोड़ 2017 के बाद से 2022 में सबसे कम प्रदूषित रहा शहर

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क दुनिया भर के शहरों में वायु प्रदूषण का आकलन कर रिपोर्ट जारी करने वाली संस्था इकेयर (आईक्यूएआईआर) की वर्ष 2022 की रिपोर्ट में अपना कानपुर देश के टॉप 50 सर्वाधिक प्रदूषित और उत्तर प्रदेश के 10 शहरों में शामिल है. यह स्थिति तब है जब शहर के वायु प्रदूषण में लगातार सुधार हो रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार भारत को एक मानक पर दूसरे और एक अन्य मानक पर दुनिया में आठवें स्थान पर रखा गया है. कभी प्रदूषण को लेकर बदनाम रहा शहर कानपुर देश में 38वें और प्रदेश में 9वें स्थान पर है. सुधार के बावजूद अभी भी खतरे से बाहर नहीं है. यहां पीएम 2.5 की मात्रा मानकों से 10 गुणा या इससे भी अधिक है. कुछ ही महीने ऐसे हैं जब इसकी मात्रा तीन से पांच गुना अधिक रहती है.
प्रदूषण की ऐसी है तस्वीर
कानपुर में वर्ष 2022 में पीएम 2.5 की औसत मात्रा 66.2 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही है. जनवरी में इसकी मात्रा 145.2, फरवरी में 102.2, मार्च में 79.2, अप्रैल में 61.1, मई में 51.7 और जून में 55.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा है. इन महीनों में औसत 10 गुना अधिक माना गया है. जुलाई में 22.6, अगस्त में 18.5 और सितंबर में 24.7 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा है जो तीन से पांच गुणा की श्रेणी में आता है. यह सुधार वाले महीने रहे हैं.
सुधार की राह पर शहर
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में पीएम 2.5 का औसत 119.2, 2018 में 88.2, 2019 में 48.5, 2020 में 89.1, 2021 में 83.2 और 2022 में 66.2 माइक्रोग्राम रहा.
प्रदेश के टॉप 10 शहर
प्रदेश के सर्वाधिक प्रदूषित शहर (क्रम से) -गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर, दादरी, हापुड़, कानपुर, सिरोधन, लखनऊ, वाराणसी.
कानपूर न्यूज़ डेस्क