Samachar Nama
×

Kanpur  जनसुनवाई में अनदेखी पर 12 अफसरों से जवाब तलब
 

Kanpur  जनसुनवाई में अनदेखी पर 12 अफसरों से जवाब तलब


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सरकार की प्राथमिकता वाली जनसुनवाई व सीएम रेफरेंस के मामले में भी शहर के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं. आईजीआरएस में आ रही शिकायतों की अनदेखी करना 12 अधिकारियों को भारी पड़ रहा है। जिले की खराब रैंकिंग की सूचना मिलते ही डीएम ने कार्रवाई की. लापरवाही पर नोटिस जारी कर जिले के 12 अधिकारियों से पूछताछ की गई है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।

समीक्षा के बाद जब डीएम को लापरवाही का पता चला तो उन्होंने हर विभाग से इसकी जानकारी मांगी. इसमें कई शिकायतें जनसुनवाई न होने के कारण डिफॉल्ट कैटेगरी में चली गईं। इससे डीएम का पारा चढ़ गया। डीएम तत्काल सहायक आयुक्त एवं रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग, डीआईओएस, नोडल अधिकारी केडीए, कार्यपालक अभियंता दक्षिणाचल विद्युत वितरण निगम, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय प्रखंड लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार नरवाल, नोडल अधिकारी नगर निगम, निदेशक जेके कैंसर, सीएमएस उर्सला, बीडीओ बिधनु एवं भितरगांव एवं बीएसए से स्पष्टीकरण मांगा है।

कानपूर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story