उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क परिवार की सेहत बनाने संग स्वदेशी उन्नत नश्ल की गाय के दूध, दही, घी, गोबर, गोमूत्र आदि के माध्यम से आमदनी में बढ़ोत्तरी का किसानों के पास सुनहरा अवसर है. इसके लिए योगी सरकार गोपालकों को मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना के अन्तर्गत 80 हजार रुपये तक का अनुदान दे रही है. इससे बुंदेलखंड सहित प्रदेश के 57 जिले लभान्वित होंगे.
दुग्ध उत्पादन नहीं होने के कारण ग्रामीण इलाकों में गायों को पालने से किसानों व ग्रामीण पशुपालकों ने दूरी बना ली है. जिसकी वजह से बड़ी संख्या में किसान परिवारों को खाने के लिए दूध, दही, घी आदि नहीं मिलता है. दुग्ध उत्पादन के माध्यम से होने वाली आय भी बंद हो गयी. गोबर की खाद का भी अभाव हो गया है. ऐसे में किसान परिवार खेतीबाड़ी पर ही आश्रित होकर रह गए. इन स्थितियों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों व ग्रामीणों के लिए मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना संचालित की. जिसके माध्यम से गिर, साहीवाल, थारपारकर, हरियाणा और गंगातीरी नश्ल की गाय खरीदकर पालने वाले व्यक्ति को अनुदान प्राप्त होगा. उत्तर प्रदेश के बाहर से अधिकतम 02 लाख रुपये तक की लागत से स्वदेशी उन्नत नश्ल की 02 गाय खरीदने पर 40 प्रतिशत यानि 80,000 रुपये तक अनुदान सरकार की ओर से प्रदान किया जाएगा. लक्ष्य में आधे लाभार्थी महिलाएं होंगी. आवेदन की प्रक्रिया 15 से शुरू होकर 13 नवंबर तक चलेगी. आवेदन पत्र का प्रारूप पशुपालन विभाग की वेबसाइट पर अथवा संबंधित जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, दुग्ध विकास अधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, खण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों में उपलब्ध है. योजना के संबंध में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उप्र में नन्द बाबा दुग्ध मिशन के तहत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के द्वितीय चरण की शुरुआत हुई है. इससे बुन्देलखण्ड स्थित ललितपुर जनपद संग हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, जालौन भी लाभान्वित होगा. दुग्ध उत्पादन में वृद्धि से किसानों की आय में इजाफा होगा. दूध के सेवन से वह स्वस्थ्य होंगे और उनके घर समृद्धि भी आएगी.
ललितपुर में स्थापित होंगी चौबीस इकाई
मुख्यमंत्री स्वदेशी गो सम्वर्धन योजना का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है. इसके तहत जनपद में 24 इकाइयों का गठन होगा. इनमें से 12 पुरुष और 12 महिलाएं लाभार्थियों का चयन किया जाएगा. फिलहाल इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है.
कानपूर न्यूज़ डेस्क