Samachar Nama
×

Jodhpur पैरोल से फरार होने के मामले में टॉप-10 आरोपी गिरफ्तार
 

Jodhpur पैरोल से फरार होने के मामले में टॉप-10 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान न्यूज डेस्क, डांगियावास थाना पुलिस ने पैरोल से फरार आरोपी को छुड़ाकर भगाने वाला टॉप-10 आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ढाई साल से फरार था। आरोपी सोहन उर्फ फौजी उर्फ सोहनलाल जाट निवासी कोकुण्डा डांगियावास को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी।
थानाधिकारी मनोज परिहार ने बताया कि आरोपी 2 दिसंबर 2020 को तत्कालीन थानाधिकारी कन्हैयालाल ने मौजा कोकुण्डा में पैरोल से फरार आरोपी सुरजाराम जाट निवासी पीपाड़ को एक चोरी की स्काॅर्पियो गाड़ी में भागते दिखा। इस पर तत्कालीन थानाधिकारी मय जाब्ता स्कार्पियो को रुकवाने का प्रयास किया।
आरोपी सुरजाराम ने स्काॅर्पियो से पुलिस की सरकारी गाड़ी को टक्कर मारकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे तत्कालीन थानाधिकारी ने पकड़ लिया। इसी दौरान सोहन उर्फ फौजी मौके पर आया और सुरजाराम को पुलिस जाब्ता से छुड़ाकर भगा ले गया। घटना के बाद से ही दोनों आरोपी अपनी गिरफ्तारी के डर से फरारी काट रहे थे। सुरजाराम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

जोधपुर न्यूज डेस्क!!!
 

Share this story