Jodhpur बैंक अधिकारी बनने का ऑनलाइन फ्रॉड साइबर सेल ग्रामीण को मिला एक लाख 99 हजार 998 रुपये का रिफंड

राजस्थान न्यूज डेस्क, जोधपुर के भाेपालगढ में एक युवक के क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के लिए बैंक अधिकारी बन ओटीपी मांगकर 1,99,998 रूपए की ठगी कर ली। ग्रामीण पुलिस के साइबर सेल ने यह राशि पीड़ित के खाते में ट्रांसफर करवा दी।
जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि साईबर सैल, जोधपुर ग्रामीण द्वारा बैंक अधिकारी बन काम में नहीं लिये जा रहे क्रेडिट काॅर्ड को बंद करने के बहाने ओटीपी मांगकर निकाले 1,99,998 रूपये परिवादी को रिफण्ड करवाने में सफलता प्राप्त की हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उप अधीक्षक पुलिस, साईबर सैल, हरजीराम, के सुपरविजन में साईबर सैल, जोधपुर ग्रामीण में कार्यरत पुखराज व दयालसिंह कॉनि. द्वारा 1930 के जरीये साईबर पुलिस पोर्टल पर दर्ज शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई।
परिवादी कुड़ी, पुलिस थाना भोपालगढ़ निवासी ओमप्रकाश डूडी ने शिकायत 24 मई को की थी। उस पर तुरंत कार्रवाई की और संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी से बात कर तथा पत्राचार कर क्रेडिट काॅर्ड से निकाली गई राशि 1,99,998 रूपये होल्ड करवाकर पुनः परिवादी ओमप्रकाश डूडी के क्रेडिट काॅर्ड के खाते में रिफंड कर दी।
जोधपुर न्यूज डेस्क!!!