
राजस्थान न्यूज डेस्क, मारवाड़ गुर्जरगौड़ ब्राह्मण संस्थान द्वारा 21 मार्च से दो दिवसीय महर्षि गौतम जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें दैनिक भास्कर मीडिया पार्टनर होगा। संस्थान अध्यक्ष गोपीलाल रोहिवाल व महासचिव श्यामसुंदर उपाध्याय ने बताया कि जयंती के पहले दिन 21 मार्च को सुबह सवा आठ बजे ध्वजारोहण होगा.
इसके बाद युवा उद्यमी मेला लगेगा जिसमें विभिन्न फूड कोर्ट, हस्तशिल्प व समाज के उद्यमों के अन्य स्टॉल लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त निदेशक शंकरलाल पालीवाल एवं मारवाड़ पॉल्यूशन कंट्रोल एंड रिसर्च फाउंडेशन के संयोजक श्रीकांत शर्मा होंगे.
2100 दीप जलाए जाएंगे, यज्ञ, रंगोली, रक्तदान व भजन संध्या होगी
21 मार्च को सुबह 9 बजे रक्तदान शिविर होगा। दोपहर 2 बजे कॅरियर काउंसिलिंग एवं प्रतिभा सम्मान समारोह होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभावान एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, जोशीमठ, उत्तराखंड के डिप्टी कमांडेंट डॉ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राकेश सिवाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पुस्तक व्यवसायी ओमानंद द्विवेदी करेंगे.
जोधपुर न्यूज डेस्क!!!