Samachar Nama
×

Jodhpur पहले दिन 2391 को मिले नौकरी के ऑफर मेगा जॉब फेयर में 5 हजार युवा पहुंचे
 

Jodhpur पहले दिन 2391 को मिले नौकरी के ऑफर मेगा जॉब फेयर में 5 हजार युवा पहुंचे

राजस्थान न्यूज डेस्क, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में शुरू हुए ‘राजस्थान मेगा जॉब फेयर’ में पहले दिन 2391 युवा को जॉब ऑफर हुआ।
किसी को सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर, रिलेशनशीप ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपर वाइजर की नौकरी मिली तो किसी का डिजिटल मार्केटिंग, केश ऑफिसर, रिसेप्शनिस्ट, फाइनेंस मार्केटिंग, कंस्ट्रक्शन टेक्नीशियन के पद पर अच्छी सैलेरी के साथ चयन हुआ।

पहले दिन मंगलवार को लगभग 5 हजार युवक-युवतियां जॉब फेयर में इंटरव्यू देने पहुंचे जिनमें से 2 हजार 391अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों की ओर से प्राथमिक तौर पर चयन किया गया। बुधवार को अंतिम दिन भी इंटरव्यू एवं चयन का दौर चलेगा तथा कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना शिरकत कर ऑफर लेटर वितरित करेंगे।
दिव्यांग संगीता को भी मिली नौकरी, शासन सचिव ने सौंपा ऑफर लेटरजोधपुर की रहने वाली दिव्यांग सुनीता प्रजापत के लिए मेगा जॉब फेयर खुद के पैरों पर खड़ा होने वाला साबित हुआ। मकान मिस्त्री का काम करने वाले पिता की बेटी संगीता अपनी मां के साथ जॉब फेयर में पहुंची।

जोधपुर न्यूज डेस्क!!!

Share this story