Bhilwara बिजोलिया क्षेत्र में मौसम ने ली करवट : तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी से किसान परेशान

राजस्थान न्यूज डेस्क, बिजोलिया क्षेत्र में आज शाम से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। शाम को अचानक तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। मार्च के महीने में गर्मी की बजाय मौसम सर्द हो गया।
इन दिनों रबी की फसल काटकर खेतों में रख दी गई है। बूंदाबांदी से फसल में नमी के कारण बाजार में फसल के दाम कम होने की आशंका से किसान सहमे नजर आए। किसान अर्जुन धाकड़ के अनुसार इन दिनों खेतों में गेहूं, चना व सरसों की आवक है। कहीं पर फसल कट कर बच गई है तो कहीं किसानों ने कटी हुई फसल को खेतों में रख दिया है।
फिलहाल मौसम में अचानक आए बदलाव से फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. क्षेत्र के मंडोल बांध, केशुविलास, सलावतिया, अरोली, चंदजिकी खेड़ी सहित एक दर्जन गांवों में बारिश की हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. जबकि पिछले दो दिनों से खांसी के कारण मौसम में ठंडक बनी हुई थी। सर्दी, बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। सीएचसी बिजौलिया में मौसमी बीमारियों के मरीजों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं।
भीलवाड़ा न्यूज डेस्क!!!