Samachar Nama
×

Jhunjhunu साढ़े तीन लाख रुपये की शराब पकड़ी

राजस्थान न्यूज डेस्क, अवैध शराब के खिलाफ झुंझुनूं की पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है।

शराब के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इसके अलावा 21 हजार रुपए कैश भी पकड़ा है। शराब की बाजार कीमत साढ़े तीन लाख रुपए के आसपास है। एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव स्वतंत्र व निर्भिक कराने को लेकर अपराधियों व अवैध कामों पर अंकुश लगाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी के तहत डीएसटी व नवलगढ़, सूरजगढ, धनूरी, मंडावा, झुंझुनूं सदर, बिसाऊ तथा बुहाना थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से 8 जगह दबिश देकर 558 लीटर देशी, 122 लीटर अंग्रेजी व 238 लीटर बीयर जब्त की है।


झुंझुनूं न्यूज डेस्क!!!

      
 

Share this story