Samachar Nama
×

Jhunjhunu पुस्तकालय एवं वाचनालय को स्मार्ट बनाने के निर्देश दिये गये
 

Jhunjhunu पुस्तकालय एवं वाचनालय को स्मार्ट बनाने के निर्देश दिये गये

राजस्थान न्यूज़ डेस्क, जिला निष्पाद समिति (साक्षरता) की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने साक्षरता विभाग की द्वारा जिले के विद्यालयों में चलाए जा रहे महात्मा गांधी पुस्तकालयों एवं वाचनालयों को स्मार्ट पुस्तकालय बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए बुक डोनेट ड्राइव अभियान चलाकर इनमें पुस्तकें उपलब्ध कराने, पुस्तकालय कक्ष के बाहर एवं विद्यालय भवन के बाहर पुस्तकालय के नाम के साइन बोर्ड लगवाने को भी कहा।

साथ ही ग्राम स्तर तक उक्त पुस्तकालयों का प्रचार प्रसार करवाने की बात कही ताकि नवसाक्षरों के साथ ही उस गांव के लोगों को भी पुस्तकें पढ़ने को मिल सके। जिले के महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालयों के लिए भी पुस्तकें, कम्प्यूटर आदि साधन उपलब्ध करवाने के लिए भामाशाहों का सहयोग लें। एडीएम मुरारी लाल शर्मा ने सभी विभागों को साक्षरता से समन्वय कर इच वन टीच वन की थीम पर कार्य करने की अपील की। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी कुलदीप खरबास ने जिले में उल्लास एप के माध्यम से असाक्षरों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों को रजिस्टर्ड किए जाने तथा स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन, ऑफलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य करवाए जाने के बारे में बताया।

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क!!!


 

Share this story