झुंझुनूं में रेप केस के नाम पर ठग ने की डिमांड तो उधार लेकर चुकाए, 10 महीने डिजिटल अरेस्ट रहा CRPF जवान
झुंझुनूं में 10 महीनों से सीआरपीएफ जवान को डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया है. सुलताना थाना क्षेत्र के पदमपुरा गांव के सीआरपीएफ जवान संजय कुमार को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्टिंग का शिकार बनाया. ठगों ने दुष्कर्म का केस दर्ज होने की धमकी देकर 10 महीनों में 65 हजार रुपए ठग लिए. इसके बाद जवान भी डर के चलते पैसे भेजता रहा. अब इस मामले में पदमपुरा निवासी संजय कुमार ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, वह कश्मीर में तैनात हैं. 10 महीने पहले एक ठग ने फोन कर खुद को जयपुर के सांगानेर थाने का पुलिसकर्मी बताया. उसने दावा किया कि संजय के खिलाफ एक लड़की ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. मामले को रफा-दफा करने के लिए ढाई लाख रुपए की मांग की.
ठग ने किसी दूसरे नंबर से बात करने को कहा
धमकी मिलने के बाद संजय ने डर के मारे बिना किसी को बताए ठग को पैसे भेजना शुरू किया. उसने कश्मीर में अलग-अलग लोगों को नकद देकर रुपए ट्रांसफर करवाए. ठग ने उसे धमकाया कि उसका फोन ट्रैक हो रहा है और दूसरे नंबर से बात करने को कहा.
सांगानेर थाने पहुंचा तो सच सामने आया
जब संजय होली की छुट्टियों पर गांव लौटा तो पत्नी को आपबीती सुनाई. एक महीने पहले संजय जयपुर के सांगानेर थाने पहुंचा, जहां पता चला कि उसके खिलाफ कोई केस नहीं है. हालांकि इस दौरान जब ठग की धमकियां जारी रही तो संजय ने चनाना चौकी में शिकायत की, जहां से उसे सुलताना थाने भेजा गया.
अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज
अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उसने आखिरी बार 4 अप्रैल को उसने 5 हजार रुपए भेजे. पुलिस ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं, झुंझुनूं में यह पहला मामला नहीं है. हाल ही में फरीदाबाद में एक छात्रा से ढाई लाख रुपए ठग लिए थे.