Jhunjhunu सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण में चुनाव पर्यवेक्षकों ने दिए निर्देश

राजस्थान न्यूज़ डेस्क, विधानसभा चुनाव में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों, सेक्टर पुलिस अधिकारियों व सीएपीएफ अधिकारियों को सोमवार सूचना केंद्र सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा चुनाव में प्री पोल डे व पोल डे पर किए जाने वाले कार्य, सतर्कता, दायित्व तथा ईवीएम व वीवीपैट संबंधित मतदान दलों के समक्ष आने वाली समस्याओं व सेक्टर ऑफिसर स्तर पर उनका समाधान के संबंध में प्रशिक्षण दिया।
पर्यवेक्षक सुनील कुमार सिंह, जसविंद्र कौर सिद्दू, रितेंद्र नारायण बासुराय चौधरी, डॉ. सौम्या मिश्रा, अजय डी कुलकर्णी ने चर्चा कर उनके संशय को दूर किया।
दो पारियों में हुए इस प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, नारायण सिंह, सीएपीई के अधिकारी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी प्रकाश चंदेलिया, सहायक नोडल अधिकारी अम्मीलाल मूंड, जिला मास्टर ट्रेनर राजेंद्र कपूरिया, सत्यनारायण शर्मा, मोहम्मद फारूक, राकेश ढाका आदि मौजूद थे।
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क!!!