Samachar Nama
×

झुंझुनू जिले में बोर्ड टॉपर्स को गुरुकृपा पब्लिक स्कूल में लैपटॉप व टेबलेट देकर किया सम्मानित

घोड़ीवारा बालाजी स्थित गुरुकृपा पब्लिक स्कूल में रविवार शाम बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 117 विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का सम्मान किया गया........
fds
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क !!! घोड़ीवारा बालाजी स्थित गुरुकृपा पब्लिक स्कूल में रविवार शाम बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 117 विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का सम्मान किया गया। स्कूल चेयरमैन महेंद्र रणवा ने बताया कि स्कूल टॉपर भावना को 12वीं विज्ञान में 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर लैपटॉप तथा हिमांशी व जितेंद्र बुरडक को 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर लैपटॉप, 10वीं में 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली फातिमा, 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर हर्षिता व लोकेश अग्रवाल को टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। प्रतिशत अंक.

उन्होंने बताया कि विद्यालय के 8 विद्यार्थियों ने 97 प्रतिशत, 38 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक तथा 117 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर मोमेंटो, स्कूल बैग एवं डायरी प्राप्त की। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अभिभावकों को पौधे वितरित किये गये। गुरुकृपा कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप बुडानिया ने बताया कि अब विद्यार्थियों को स्कूल परिसर में ही नीट, आईआईटी और ओलंपियाड की तैयारी कराई जाएगी।

प्रबंधन समिति की कल्पना बुडानिया, बनवारी मील, राकेश कुलहरि, आरके नैन, भंवरलाल रणवा ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। इस दौरान शुभकरण सिंह, राहुल पारीक, महेश शर्मा, सीमा सोनी, शीबा पठान, मीरा धनखड़ आदि मौजूद रहे। झुंझुनूं. गुरुकृपा पब्लिक स्कूल घोड़ीवारा बालाजी में विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए।

Share this story

Tags