Samachar Nama
×

Jhansi  अस्पताल में गलत उपचार से बच्चे का हाथ खराब

Jaipur में मंत्री खींवसर का पहला कदम, हर जिला अस्पताल में 'रामाश्रय'

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  शहर स्थित एक चर्चित अस्पताल पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया गया है. एक ग्रामीण ने एसपी को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि गलत उपचार के चलते उसके आठ वर्षीय बच्चे का हाथ टेढ़ा जुड़ गया.

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक को सौंपे शिकायती पत्र में पाली निवासी ब्रजेश झां ने अवगत कराया कि खेलते समय उसके 08 वर्षीय पुत्र वंश झां के हाथ में फैक्चर हो गया था. जिसका इलाज उसने शहर के एक चर्चित हॉस्पिटल में कराया था. यहां के चिकित्सकों ने बच्चे के हाथ में कच्चा और पक्का प्लास्टर भी बांधा था. लापरवाही के चलते बच्चे का हाथ टेड़ा हो गया. यहां तैनात डाक्टर से इसकी शिकायत की, तो मामले को लेकर वह संजीदा नजर नहीं आये और टाल मटोल करते हुये दिखाई दिया. उसने अपने बच्चे का हाथ सीधा कराने के लिए दूसरे डॉक्टर से परीक्षण कराया तो उन्होंने आपरेशन के लिए लगभग 02 लाख रुपए मांगे. इस मामले की शिकायत उसने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की लेकिन आरोपित के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया. वहीं एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने मामले तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.

पिता-पुत्र को पीटा मारने की दी धमकी

सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुआंतला में घर जा रहे ग्रामीण को गांव के दबंग ने रास्ते में रोकर बुरी तरह पीटा दिया.आए पिता की भी आरोपित ने पिटाई कर दी और दोनों को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी.

ग्राम कुआंतला निवासी अभिषेक पुत्र धीरेलाल अहिरवार ने सदर कोतवाली पुलिस को सौंपे शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि 8  की रात्रि करीब 08 बजे अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर की तरफ आ रहा था. तभी रास्ते में गांव के ही दबंग मनोहर सिंह पुत्र सोबरन सिंह ठाकुर व उसकी पत्नी थोवन ने रोक लिया और बेवजह विवाद करने लगा. उसने विरोध किया तो आरोपितों ने जाति सूचक शब्दों से उसको अपमानित करके बुरी तरह पीटा.

 

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

Share this story