Samachar Nama
×

Jhansi  पठा के ग्रामीणों को नहीं मिल सका पानी की टंकी का लाभ

दुर्ग :जलसंकट से राहत:385 गांवों के 1.46 लाख परिवारों को मिलेगा पानी, 900 करोड़ का प्रोजेक्ट

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मऊरानीपुर विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पठा के ग्रामीणों को सुगम तरीके से पीने का पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ब्लॉक निधि से करीब सात लाख खर्च कर सोलर पैनल युक्त पेयजल की टंकी बनवाई गई थी. जो चालू होने के बाद बमुश्किल एक साल ही पानी दे सकी.

ग्रामीणों का आरोप है कि ठीक तरीके से रखरखाव न होने के कारण गांव के ही किसी शरारती तत्वों द्वारा टंकी को क्षतिग्रस्त कर देने से बदहाल स्थिति में आकर बंद हो गई. भीषण गर्मी व उमस के बीच हो रही पानी की अव्यवस्थाओं के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार के द्वारा गांव तक पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत व्यवस्था की गई लेकिन कही न कही लोगों के घरों तक पानी नही पहुंच पा रहा है. जिसके चलते स्थानीय लोग पानी के लिए इधर-उधर परेशान हो रहे है. तो वहीं लाखों खर्च करके सौर ऊर्जा से चलने वाली पानी की टंकियां का निर्माण भी शासन ने कराया था लेकिन वह टंकियां भी सफेद हाथी साबित हो रही है. ग्राम निवासी हरिप्रकाश तिवारी, हरिदास अहिरवार सहित महिलाओं ने बताया कि गांव में पाइप लाइन के माध्यम से बेहद कम मात्रा में पानी आ रहा है. जिसके चलते लोगों के सामने जल संकट खड़ा हो गया है. तो वहीं गांव में सौर ऊर्जा से चलने वाली टंकी भी पिछले 1 साल से बंद पड़ी हुई है. टंकी का रखरखाव संरक्षण सही ढंग से न होने पर वह ग्रामीणों के लिए सफेद हाथी साबित हो रही है.

 

तमंचा लगा दंपति से जेवरात लूटे

टहरौली थाना क्षेत्रान्तर्गत तमंचा लगाकर दंपति से लूटपाट का मामला सामने आया है. पीड़ितों ने बाइक सवारों पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने थाने में शिकायत की है. गांव सिलोरी के शिवम अहिरवार बेटा कमलेश  की शाम मऊरानीपुर से पत्नी रंजना अहिरवार का इलाज करवा कर वापस घर आ रहा था. तभी सिलोरी तिराहा के आगे एक बाइक आई उस पर तीन लोग सवार थे. उन्होंने शिवम और रंचना पर तमंचा तान दिया. इसके बाद धमकाते हुए पत्नी से सारे जेवर छीनकर बदमाश धमकाते हुए भाग गए.

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

Share this story