
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क थाना जैंत के अंतर्गत अनंतम सिटी के समीप दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. दोनों शादीशुदा थे. इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
दोपहर करीब 12 बजे गांव जैंत निवासी सगे भाई बबलू (32), बिंटू (28) घर से देवीआटस की ओर अपने खेत पर जा रहे थे. तभी अनंतम सिटी के समीप अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए दोनों भाइयों में टक्कर मार दी. इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे की जानकारी होने पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. बाद में इनकी मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दी. एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की मौत की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया तो गांव में मातम छा गया. हादसे में दोनों की मौत की जानकारी होने पर उनके घर पर सांत्वना देने वाले लोगों का तांता लग गया.
दोनों भाई थे शादीशुदा दोनों की मौत की जानकारी होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों शादीशुदा हैं. मृतक बबलू पर तीन लड़के और बिंटू पर एक बेटा है. मृतक चार भाई हैं. दोनों छोटे थे, दो इनसे बड़े हैं. बताते हैं कि इनके पिता की करीब तीन साल पहले मृत्यु हो गयी थी. दोनों भाई खेती कर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे.
. थाना हाइवे के अंतर्गत भरतपुर रोड पर नंदनवन फार्म तारसी के समीप देर शाम ईको कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी और साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया. शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार मोहित (26) निवासी महोली, हाइवे अपने गांव के ही प्रवीन के साथ तारसी से गांव की और लौट रहे थे. भरतपुर रोड पर नंदनवन फार्म तारसी के समीप कोसी खुर्द की ओर जा रही मारुति ईको चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी. इसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इनको लोगों ने उपचार के लिये भर्ती कराया गया है. चौकी प्रभारी तारसी रिंकू सिंह ने बताया कि ईको की टक्कर से बाइक सवार मोहित को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि साथी प्रवीन का उपचार चल रहा है. मृतक की करीब डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी.
झाँसी न्यूज़ डेस्क